प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर पिथौड़ागढ़ पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन किए और पार्वती कुंड पहुंचकर पूजा—अर्चना की । अपने दिन भर के दौरे के दौरान सीमांत गुंजी गांव भी जाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री अल्मोड़ा में भगवान शिव के एक और प्रसिद्ध धाम जागेश्वर भी जाएंगे । जागेश्वर से वह वापस पिथौरागढ़ जाएंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे । इस दौरान वह करीब 4200 करोड़ रूपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी करेंगे।
#WATCH | Pithoragarh, Uttarakhand: PM Narendra Modi performs pooja at Parvati Kund.
PM Modi will also visit Gunji village to interact with local people, along with the Army, ITBP and BRO. pic.twitter.com/BPLv8eql5I
— ANI (@ANI) October 12, 2023
पिथौरागढ़ में पीएम मोदी का भव्य स्वागत
पीएम मोदी के स्वागत के लिए पिथौरागढ़ शहर तैयार है जहां नैनी सैनी हवाईअड्डे से जनसभा स्थल तक छह किलोमीटर लंबी सड़क को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृतियों को दर्शाते भित्तिचित्रों और चित्रकारी से सजाया गया है । पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरूआत जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन के साथ की । उसके बाद प्रधानमंत्री गुंजी गांव जाएंगे जहां वह स्थानीय लोगों तथा सुरक्षा बलों के जवानों से मिलेंगे ।
पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे।
प्रधानमंत्री सेना, ITBP और BRO कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए गुंजी गांव का दौरा करेंगे। वह जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। वे पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और… pic.twitter.com/tEecWQh5xO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
जागेश्वर धाम में भगवान शिव की करेंगे पूजा
अधिकारियों ने बताया कि उसके बाद प्रधानमंत्री अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम जाकर भगवान शिव की पूजा करेंगे और फिर पिथौरागढ़ शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्टूबर को आदि कैलाश और पार्वती ताल के दर्शन करेंगे । उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री जी इस क्षेत्र को विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देंगे और उनके आगमन से आदि कैलाश पर्यटन क्षेत्र को भी एक नई पहचान प्राप्त होगी ।’’
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की। pic.twitter.com/iIEpO0Cta0
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2023
गुंजी में पारंपरिक रूप से स्वागत
पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री के हवाई अडडे से जनसभा स्थल एसएस वल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम तक पहुंचने के रास्ते में कई जगह उनका स्वागत करने के लिए कुमांउ के सभी कोनों से सांस्कृतिक दलों को बुलाया गया है । गुंजी में प्रधानमंत्री का ‘रं’ जनजाति के लोगों द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाएगा जहां उन्हें पारंपरिक पगड़ी और शरीर के उपरी क्षेत्र में पहना जाने वाला वस्त्र ‘रंगा’ दिया जाएगा ।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi tries his hands at a traditional musical instrument of Uttarakhand, in Gunji village.
PM Modi also interacts with local artists, the Indian Army, ITBP and BRO personnel. pic.twitter.com/RuPNQrSXBZ
— ANI (@ANI) October 12, 2023