प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार करने के लिए उत्तराखंड में अपनी पहली जनसभा मंगलवार को रुद्रपुर में करेंगे. राज्य में चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने यहां बताया कि पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर प्रधानमंत्री की रुद्रपुर जनसभा के संयोजक के रूप में प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी एवं कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा को जिम्मेदारी दी गई है.
मनवीर चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर जनता बहुत उत्साहित है और उन्हें सुनने के लिए रुद्रपुर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. उन्होंने आशा जताई कि प्रधानमंत्री के उत्तराखंड के प्रति लगाव और डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों की बदौलत प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पार्टी के पास ही बरकरार रहेंगी.
उन्होंने कहा, “2014 और 2019 की तरह इस बार भी प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट भाजपा के खाते में न केवल जाएंगी, बल्कि सभी सीट पर पार्टी प्रत्याशी रिकार्ड अंतर से जीत दर्ज करेंगे. चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रदेश में और जनसभाएं भी संभावित हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई ने इसके लिए अपना अनुरोध भेजा है और प्रधानमंत्री की सहमति मिलते ही कार्यक्रम तय कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री चुनाव प्रचार के लिए यहां पहुंचेंगे, जिनके कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और अल्मोड़ा पर भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है.
राज्य कांग्रेस अभी रैलियों की बना रही लिस्ट
कांग्रेस ने यूपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट तो जारी कर दी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी समेत 40 लोगों का नाम है. वहीं उत्तराखंड के लिए कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट अभी डंप है. यही नहीं उत्तराखंड दौरे पर पहुंची सह प्रभारी दीपा पांडेय अभी प्रत्याशियों से रैली की जगह, नेताओं का नाम ही जुटा रही हैं. इस मसले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन महरा का कहना है कि प्रत्याशी और कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. राष्ट्रीय नेताओं की रैली का प्रोग्राम भी जल्द बनेगा.
दो बार भाजपा कर चुकी क्लीन स्वीप
पांच संसदीय सीट होने के कारण उत्तराखंड में एक ही फेस में चुनाव हो जाएगा. 19 अप्रैल को पूरे राज्य में मतदान होगा, जबकि वोटों की काउंटिंग 4 जून को होगी. उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा की जंग बनी हुई है. यहां टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट और हरिद्वार लोकसभा सीटों पर बीजेपी पिछले दो चुनावों में क्लीन स्वीप कर चुकी है. वहीं हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है, जबकि कांग्रेस यह तिलिस्म तोड़ने के लिए प्रयासरत है.