मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरिद्वार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग कर नवनिर्मित भवन व स्मार्ट रूम का लोकापर्ण किया। उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रेरणास्पद वक्तव्य:
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरिद्वार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 के अवसर पर नवनिर्मित भवन एवं स्मार्ट कक्षा का लोकार्पण करते हुए छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा:
“स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात जब देश अपने पैरों पर खड़ा हो रहा था, उस समय राष्ट्र निर्माण की भावना को केंद्र में रखते हुए, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन के रूप में ‘विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान’ ने ‘सरस्वती शिशु मंदिर’ के रूप में जो एक छोटा सा पौधा रोपित किया था, वह आज एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है। यह संस्था देश के कोने-कोने में हमारे नौनिहालों को शिक्षित कर, देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रही है।“
मुख्यमंत्री ने विद्या भारती द्वारा संचालित शिक्षा संस्थानों की सराहना करते हुए कहा कि इन संस्थानों में शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, संस्कार और राष्ट्रभावना को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, जो एक सशक्त भारत की नींव है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हरिद्वार में प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन, विद्या भारती के योगदान को सराहा
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरिद्वार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के नवनिर्मित भवन एवं स्मार्ट कक्षा कक्षों का लोकार्पण करते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी और सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के शिक्षा क्षेत्र में योगदान को रेखांकित करते हुए कहा:
“आज विद्या भारती द्वारा देशभर में 12,000 से अधिक विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 35 लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह संस्थान न केवल शैक्षिक उन्नयन बल्कि संस्कार, संस्कृति और राष्ट्र सेवा की भावना को भी मजबूती से आगे बढ़ा रहा है।“
उन्होंने आगे कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी विद्या भारती ने उल्लेखनीय कार्य किया है।
“संस्थान द्वारा 50 से अधिक महाविद्यालयों एवं एक विश्वविद्यालय का संचालन किया जा रहा है, जहां विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रसेवा, नैतिकता, सांस्कृतिक संरक्षण, प्राकृतिक संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मूल्यों की शिक्षा दी जा रही है।“
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की और शिक्षकों के मार्गदर्शन को भी प्रशंसा से नवाज़ा। उन्होंने कहा कि “शिक्षा ही राष्ट्र की प्रगति का मूल आधार है, और विद्या भारती इस दिशा में एक सशक्त स्तंभ बनकर कार्य कर रही है।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में वर्तमान में विद्या भारती का एक बड़ा नेटवर्क है। माणा से लेकर सीमांत क्षेत्र धारचूला तक भी शिशु मंदिर और विद्या मंदिर मौजूद हैं। वर्तमान में विद्या भारती द्वारा 500 से अधिक विद्यालय प्रदेश के अंदर संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें एक लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज इस विद्यालय मे 04 स्मार्ट क्लासेज का लोकापर्ण होना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि विद्या भारती के स्कूल किसी भी आधुनिक स्कूल से पीछे नहीं हैं, उनमें भी सभी प्रकार की सुविधाए दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 में किया स्मार्ट कक्षाओं व भवन का लोकार्पण
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरिद्वार में प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के नवनिर्मित भवन और स्मार्ट कक्षाओं का लोकार्पण किया, साथ ही प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित कर उनके प्रयासों की सराहना की।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि—
“स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जब देश अपने पैरों पर खड़ा हो रहा था, तब राष्ट्र निर्माण की भावना को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन ‘विद्या भारती’ ने सरस्वती शिशु मंदिर के रूप में जो बीज बोया था, वह आज एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है।“
“विद्या भारती द्वारा संचालित 12,000 से अधिक विद्यालयों में लगभग 35 लाख विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी यह संस्था 50 से अधिक महाविद्यालयों और एक विश्वविद्यालय का संचालन कर रही है, जहां शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रसेवा, नैतिकता, संस्कृति और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित की जाती है।“
कार्यक्रम में विधायक आदेश चौहान, प्रधानाचार्य लोकेन्द्र अथवाल और प्रबंधक अजय शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रणाली और मूल्यों पर आधारित शिक्षण पद्धति पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
शिवशंकर जायसवाल, शेर सिंह रावत, रोहित भाटिया, हरिद्वार की महापौर किरण जैसल, विधायक प्रदीप बत्रा, दर्जा राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, तथा पूर्व विधायक संजय गुप्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि ऐसी पहलें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक बनेंगी।