पुरोला कस्बे में लव जिहाद मामले का विरोध करने उतरी भीड़ के गुस्से की ज्वाला अभी भी शांत नहीं हुई है। अब यह आंदोलन जिले के अन्य शहरों, कस्बों में फैल गया है। इस प्रकरण पर 15 जून को हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल ने मिलकर महापंचायत बुलाई है।
उधर यहां बंद पड़ी मुस्लिम समुदाय की दुकानों के बाहर पोस्टर चिपके देखे गए हैं, जिसमें ये कहा गया है कि वो 15 जून से पहले अपनी दुकानें खाली कर दें। उल्लेखनीय है कि लव जिहाद की घटना के अगले दिन से मुस्लिम दुकानदार जो यहां किरायेदार थे वह अपने परिवार लेकर चले गए हैं। ये विरोध की आग तब भड़की थी जब एक मुस्लिम युवक और उसका साथी एक नाबालिग हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा था, तभी लेकिन स्थानीय लोगो ने उसे पकड़ लिया।
आरोपी यहां वेल्डिंग का काम करता था और उसे पुलिस ने जेल भेज दिया था। इस घटना के बाद पुरोला बड़कोट में हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल के द्वारा आंदोलन करके अपना रोष जताया था। बताया जा रहा है कि इतना व्यापक आंदोलन यहां पहले कभी नहीं देखा गया और इसमें स्थानीय लोगों ने राजनीति से ऊपर उठकर हिंदू एकता का परिचय दिया।
अब इस आंदोलन को और व्यापक करने के लिए 15 जून को महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें जौनसार बावर के शहरों से भी लोगों को आमंत्रित किया गया है। स्मरण रहे कि लव जिहाद की घटनाएं उत्तराखंड में पिछले 10 दिनों में 15 नोटिस में आई हैं, जिसको लेकर शासन-प्रशासन में भी चिंता प्रकट कर समीक्षा की गई है।