उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों में काम कर रहे डिलीवरी ब्वॉयज का सत्यापन कराएं। खासतौर पर जोमैटो, स्विगी और कोरियर कंपनियों को ये सख्त हिदायत दी गई है। उत्तराखंड में ड्रग्स सप्लाई करने वाले तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि नशे के कारोबार में सप्लाई का काम डिलीवरी ब्वॉय भी कर रहे हैं, जोकि स्विगी, जोमैटो और अन्य फूड सप्लाई चेन से जुड़े हुए हैं। वे युवाओं के घर के आसपास तक स्मैक आदि की सप्लाई कर रहे हैं।
डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार ऐसी सूचनाएं मिलने के बाद पूरे प्रदेश में इन डिलीवरी ब्वॉय के सख्त सत्यापन का काम शुरू करवाया गया है। पुलिस की इस कारवाई से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिसकर्मी इन डिलीवरी ब्वॉयज को रोक-रोक कर नजदीकी थाना चौकियों में भेज रहे हैं। वहां उन्हें एक फार्म दिया जा रहा और उसे भरकर अपने मूल निवास के थाने से सत्यापित करने को कहा जा रहा है। ऐसा ही सत्यापन अभियान पिछले दिनों पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों के लिए भी चलाया था। इसके बाद कई संदिग्ध लोग उत्तराखंड छोड़कर चले गए थे।