उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी की आज प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पांच लोकसभा सीटों के लिए 55 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की। बैठक में चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संघटन मंत्री अजेय कुमार, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बनाई गई प्रबंध समितियों के कामकाज की भी समीक्षा की गई। जानकारी के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में संसदीय समिति की बैठक होने जा रही है, जिसमें उत्तराखंड के लोकसभा सीटों के दावेदारों के नामों की स्कूटनी की जाएगी और इनमें से हर सीट से तीन-तीन नाम, केंद्रीय संसदीय समिति को प्रेषित किए जाएंगे। उसके बाद समिति द्वारा अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसदों में से कुछ नाम काटे जा सकते हैं और नए उम्मीदवारों को मौका मिल सकता है। इस बारे में पार्टी हाई कमान ने जनता के बीच उम्मीदवारों के नामों पर भी सर्वे कराया हुआ है। बहरहाल अगले एक हफ्ते में उत्तराखंड में बीजेपी प्रत्याशियों की नामों की तस्वीर बहुत हद तक साफ हो जाने की उम्मीद है।