सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट शीतकाल के लिए 11 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे। इसकी घोषणा श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट कमेटी द्वारा की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष स. नरेंद्र सिंह बिंद्रा ने बताया इस बार की भारी बारिश की वजह से श्री हेमकुंड आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी आई है खास तौर पर जुलाई अगस्त में यात्री कम आए, फिर भी ये संख्या दो लाख से अधिक है। उम्मीद की जा रही है कि अभी करीब डेढ़ माह की शेष यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयेंगे। उन्होंने बताया कि कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 11 अक्टूबर को गुरुद्वारे की कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
बिंद्रा ने उम्मीद जताई कि गुरुद्वारे तक बनने वाले रोपवे का काम भी रफ्तार पकड़ेगा इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या में इजाफा होगा। उल्लेखनीय है श्री हेमकुंड के लिए रोपवे बनाए जाने की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी और इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को काम दिया गया है और बजट की स्वीकृति भी मिल चुकी है।