पश्चिम बंगाल के बैरकपुर संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से नाराज सांसद अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी से बागवत करने का मूड बना लिया है. अर्जुन सिंह ने ऐलान किया है कि वह फिर से बीजेपी में घर वापसी कर रहे हैं. बता दें कि अर्जुन सिंह साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन चुनाव के बाद फिर से वह तृणमूल कांग्रेस में लौट गए थे.
लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, उसमें अर्जुन सिंह का नाम नहीं है. लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाये जाने के बाद अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी और पार्टी नेतृत्व पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था.
अर्जुन सिंह ने कहा था कि उन्हें कहा गया था कि उन्हें बैरकपुर से उम्मीदवार बनाया जाएगा. लिस्ट जारी होने के तक यह आश्वासन दिया जाता रहा, लेकिन अंत में उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया. यदि पहले उन्हें इसकी जानकारी होती, तो वह टीएमसी में वापस नहीं लौटते. इसके बाद उनके समर्थकों ने जगद्दल में विरोध प्रदर्शन किया था. उसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी.
बीजेपी में घर वापसी करेंगे अर्जुन सिंह
गुरुवार को अर्जुन सिंह ने टीवी 9 हिंदी से बातचीत में कहा कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उनके साथ तृणमूल का एक वरिष्ठ पदाधिकारी भी भाजपा में शामिल हो सकता है.
अर्जुन सिंह ने कहा, ‘मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. मैं औपचारिकताएं निभाऊंगा. ज्वाइनिंग कोलकाता या दिल्ली कहीं भी हो सकती है. पार्टी तय करेगी कि मैं उम्मीदवार बनूंगा या नहीं. लेकिन मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. यह अंतिम है. मेरे साथ बैरकपुर के हजारों लोग भाजपा में शामिल होंगे.” बता दें कि अर्जुन सिंह फिलहाल बीजेपी के ही सांसद हैं. इस कारण पार्टी में उनकी घर वापसी केवल औपचारिकता ही होगी.
अर्जुन सिंह ने ममता पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
इससे पहले भाटपाड़ा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि उनके साथ वादाखिलाफी की गई है. उनके साथ किया गया वादा नहीं निभाया गया है. बहुत सारी बुरी बातें कही गई हैं. तृणमूल कांग्रेस में पुराने कार्यकर्ताओं का महत्व नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके साथ टीएमसी का एक बड़ा पदाधिकारी भी बीजेपी में शामिल होगा.
अर्जुन सिंह ने संकेत दिया कि वह बैरकपुर से बीजेपी के उम्मीदवार बनने जा रहे हैं. अर्जुन सिंह ने कहा कि वह शुक्रवार को नैहाटी के परदादी मंदिर से चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं. पार्थ भौमिक ने भी बड़ी माता की पूजा के साथ प्रचार अभियान शुरू किया था. टीएमसी ने मंत्री पार्थ भौमिक को उम्मीदवार बनाया है. गुरुवार को अर्जुन सिंह ने संदेशखाली कांड के मास्टरमाइंड शाहजहां शेख को जमीन देने का आरोप बैरकपुर के टीएमसी नेताओं पर लगाया.