पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में एक नाबालिग छात्रा की हत्या के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को घटना के कुछ घंटे के अंदर सिलीगुड़ी पुलिस की विशेष जांच टीम ने सोमवार देर रात करीब दो बजे गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम मोहम्मद अब्बास (22) है। वह माटीगाड़ा के लेनिन कॉलोनी का रहने वाला है। मंगलवार सुबह डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने माटीगाड़ा थाने में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि अब्बास ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश किया था। जिसका विरोध करने पर उसने नाबालिग छात्रा की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम माटीगाड़ा के पाथरघाटा ग्राम पंचायत के रवीन्द्रपल्ली इलाके में एक परित्यक्त घर से एक स्कूली छात्रा का रक्तरंजित शव बरामद किया गया था। हत्या के समय नाबालिग छात्रा स्कूल यूनिफॉर्म पहन रखी थी। नाबालिग छात्रा दार्जिलिंग मोड़ के पास एक नेपाली मीडियम स्कूल की 11वीं की छात्रा थी। आरोपी ने नाबालिग छात्रा के सिर पर ईंट से वार कर हत्या किया था।