कोलकाता की महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले में डॉक्टरों का प्रदर्शन आज भी जारी है. इसी बीच सीबीआई की टीम आरोपी को क्राइम ब्रांच दफ्तर लेकर पहुंची, थोड़ी देर में क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी. उधर, डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) के डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक सरकार डॉक्टरों के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा.
आंदोलन के चलते आज भी OPD सहित कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी. हालांकि, रेजिडेंट डॉक्टर्स के एक संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. इस बीच मामले की जांच अब सीबीआई के हवाले कर दी गई है. आज हड़ताल के दौरान देशभर में AIIMS और इंदिरा गांधी अस्पताल सहित कई हॉस्पिटल्स के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. इस केस को CBI के हवाले कर दिया गया है. आज CBI की टीम सीन को रिक्रिएट करेगी.
#WATCH | Maharashtra: Doctors hold protest outside Sion Hospital in Mumbai against Kolkata's RG Kar Medical College and Hospital rape-murder incident
FAIMA (Federation of All India Medical Association) continues its nationwide shutdown of OPD services over the incident pic.twitter.com/KXGBZa5eTR
— ANI (@ANI) August 14, 2024
AIIMS के डॉक्टरों ने दोहरई मांग
AIIMS दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों ने बयान जारी कर हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है. AIIMS के डॉक्टरों की तरफ से कहा गया है कि कोलकाता वाली घटना पर एम्स समुदाय केंद्रीय संरक्षण अधिनियम के कार्यान्वयन की अपनी मांग को दोहराता है. आरजी कर एमसी एंड एच के डॉक्टर के लिए समर्थन जारी रहेगा. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि विदेशी नागरिक, फेलो और स्नातक सहित एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर अपनी हड़ताल जारी रखेंगे, जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों, वैकल्पिक ओपीडी, वार्ड और ओटी सेवाओं का निलंबन शामिल है. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं, आईसीयू, इमरजेंसी प्रोसीजर और इमरजेंसी ओटी चालू रहेंगी.
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | CBI team from Delhi arrives in Kolkata, West Bengal for investigation into the case, following Calcutta High Court order.
The CBI has taken over the case and has sent a specialised medical and forensic team from… pic.twitter.com/CEujD0CGW8
— ANI (@ANI) August 14, 2024
सेमिनार हॉल में मिली थी लाश
दरअसल, 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था. सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर के साथ 8 अगस्त की रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी. अधिकारियों ने चेस्ट मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में द्वितीय वर्ष की छात्रा का अर्धनग्न शव बरामद किया था, जिस पर कई चोटों के निशान थे.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: OPD closed at RG Kar Medical College and Hospital as junior doctors are on strike against the rape and murder of a doctor that took place there on 9th August.
FAIMA (Federation of All India Medical Association) continues its nationwide shutdown of… pic.twitter.com/IRQJJHQgrn
— ANI (@ANI) August 14, 2024
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसे पुलिस ने पीड़िता के परिवार को सौंपा था. इस रिपोर्ट में हत्या से पहले की प्रकृति और सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात की कही गई. बताया गया कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर हुई थी. उससे पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था. आरोपी ने 2 बार उसका गला घोंटा था. उसकी मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी.
अश्लील फिल्में देखने का था आदी
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. बताया जा रहा है कि आरोपी संजय रॉय शराब पीते हुए अश्लील फिल्में देखने का आदी था. वारदात वाली रात वो अस्पताल के अंदर कई बार आया और गया. आरोपी से पूछताछ, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई सनसनीखेज बातें सामने आई हैं. पुलिस पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के जरिए इस पूरे मामले की टाइमलाइन सामने आई है.