पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हुए हमले के बाद जांच एजेंसी एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह-सुबह ही पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के दो मंत्रियों के घर पर धावा बोल दिया है. दोनों के घर पर छापेमारी चल रही है. यह रेड नगर निगम नौकरी घोटाले से जुड़ी हुई है. ईडी की एक टीम अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस के दो ठिकानों पर पहुंची है तो वहीं दूसरी टीम मंत्री तापस रॉय के ठिकाने पर रेड डाल रही है. इतना ही नहीं इसके अलावा ईडी उत्तरी दमदम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और टीएमसी नेता सुबोध चक्रवर्ती के आवास पर भी छापेमारी कर रही है.
#WATCH | ED raid underway at the premises of TMC leader Tapas Roy in Kolkata. Details awaited. pic.twitter.com/6krSETUXxF
— ANI (@ANI) January 12, 2024
भीड़ ने ईडी की टीम पर किया था हमला
बता दें कि ईडी की टीम बीते दिनों राशन घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के संदेशखली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया था. भीड़ ने ईडी अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी को भी निशाना बनाया था. इस हमले में तीन ईडी अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थीं.
ED डायरेक्टर ने कहा- निडर होकर जांच करें
ईडी अधिकारियों पर पश्चिम बंगाल में हुए हमले के बाद जांच एजेंसी के कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन कोलकाता पहुंचे थे. उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि डरिए मत, निडर होकर जांच कीजिए. सूत्रों के मुताबिक ईडी के कार्यवाहक निदेशक ने अधिकारियों से एनआईए के साथ मिलकर काम करने के लिए भी कहा था, ताकि शाहजहां शेख के सीमा पार बांग्लादेश के संबंधों की जांच की जा सके.
#WATCH | Kolkata: On ED raids underway at the premises of TMC leaders Tapas Roy and Sujit Bose, West Bengal Legislative Assembly LoP and BJP leader Suvendu Adhikari says, "There will be raids in a thief's home… The youth and the people of Bengal want them to go behind the… pic.twitter.com/ecCnVsblUW
— ANI (@ANI) January 12, 2024
CAPF अफसरों के साथ भी की थी बैठक
ईडी अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कार्यवाहक निदेशक ने सीएपीएफ बलों के सुरक्षाकर्मियों के साथ समन्वय बैठक की. बैठक में सीएपीएफ की तैनाती की योजना बनाई गई थी, जो छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों के साथ जाएगी. कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन ने कहा कि अधिकारियों के साथ महिला पुलिसकर्मियों पर भी फोकस किया जाए, ताकि बाधा डालने की कोशिश करने वाली महिलाओं को हटाया जा सके.
#WATCH | ED raid underway at the premises of West Bengal minister and TMC leader Sujit Bose in Kolkata. Details awaited. pic.twitter.com/qQNCYuSIV5
— ANI (@ANI) January 12, 2024
नौकरी घोटाले का है मामला
ईडी की टीम ने कथित नगर पालिका नौकरी घोटाले के सिलसिले में कोलकाता में बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के आवास पर छापेमारी की है। इस मामले में बीते साल अगस्त महीने में सीबीआई ने भी सुजीत बोस को पेशी के लिए बुलाया था। आरोप है कि राज्य के नगर पालिकाओं में भर्ती में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है।
इनके घरों पर भी छापेमारी
कोलकाता नगर निगम भर्ती में भ्रष्टाचार को लेकर एक अन्य टीएमसी विधायक तापस रॉय के घर पर भी छापेमारी की गई है। इसके अलावा ईडी ने नॉर्थ दम दम नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के घर पर भी छापेमारी की है। संदेशखाली में शेख शाहजहां के घर की तलाशी के दौरान ईडी के ऊपर हमला हुआ था। इस कारण आज की सर्चिंग के दौरान केंद्रीय बलों की संख्या बढ़ा दी गई है।