पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में मंगलवार (16 मई, 2023) को अवैध पटाखे की फैक्ट्री में धमाका हो गया। हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बंगाल यूनिट ने मामले में एनआईए (NIA) जाँच की माँग की है। इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को खत लिखा है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने लिखा है कि पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा में हुए बम धमाके की जाँच NIA से कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। सुकांत ने आगे लिखा कि घटनास्थल के आसपास कई अवैध पटाखे बनाने वाली फैक्ट्रियाँ हैं। इस तरह की घटनाएँ इलाके के लोगों की सुरक्षा के लिए चिंताजनक हैं। बीजेपी नेता ने आगे लिखा है कि घटना के संदर्भ में यह जानना जरूरी है कि यह किसी ऐसे नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं जो गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त है।
Wrote to Union Home Minister Shri @AmitShah ji to request comprehensive investigation into the bomb blast incident in Egra, West Bengal. The blast has raised serious concern about the safety of the residents of the area and this matter need serious attention. pic.twitter.com/Eq18Kk8m9K
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) May 16, 2023
सुकांत मजूमदार का कहना है कि राज्य में पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में अवैध गतिविधियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार से दखल देने और एनआईए जाँच की अपील की है।
दूसरी तरफ पूर्वी मेदिनीपुर के एसपी अमरनाथ के. ने कहा है कि इस फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। पहले भी यहाँ पुलिस ने छापा मारा था और फैक्ट्री के खिलाफ केस दर्ज किया हुआ था। एक हफ्ते पहले भी पुलिस ने फैक्ट्री पर रेड मारा था लेकिन कुछ भी नहीं मिला था। धमाके के बाद अब तक 9 शव निकाले जा चुके हैं। तलाशी अभियान अब भी जारी है।
#WATCH | Explosion in an illegal firecracker factory in Egra of East Midnapore has claimed seven lives#WestBengal pic.twitter.com/vrZ2mUCuV0
— ANI (@ANI) May 16, 2023
बता दें घटनास्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्टों के मुताबिक धमाका इतना शक्तिशाली था कि जिस रिहायशी इमारत में यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी वह पूरी तरह ढह गई। वीडियो में धमाके के बाद जली हुई फैक्ट्री और खेतों व आस पास के इलाके में पड़े अधजले शव देखे जा सकते हैं। सीएम ममता ने मृतकों के परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।