लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण के मतदान से पहले पूरे देश में सियासी बयानबाजी तेज है. इस बीच पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक विधायक ने हिंदू समुदाय को गंगा में बहाने की धमकी दी. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर है.
पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हिंदू धर्म के समूल नाश की बात हो रही है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की है.
‘टीएमसी के विधायक हिंदुओं को गंगा में बहाने की धमकी दे रहे हैं’
सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार (2 मई) को कहा, “तृणमूल (टीएमसी) का एक विधायक कह रहा है कि हम हिंदुओं को गंगा में बहा देंगे. हकीकत यह है कि हिंदू धर्म के समूल नाश की बात हो रही है.”
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के अन्य नेताओं की ओर से भी हिंदू धर्म के खिलाफ दिए गए बयान का जिक्र करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हकीकत यह है कि हिंदुओं के प्रति नफरत को आगे ले जाया जा रहा है. कुछ लोग देश में हिंसा का आह्वान कर रहे हैं. उनका मकसद हिंदूओं के खिलाफ हिंसा भड़काना है. इसके बाद लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हिंदू समुदाय को वोट करके ऐसे लोगों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देना होगा.
EVM को लेकर विपक्ष के आरोपों पर क्या बोले सुधांशु त्रिवेदी?
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने ईवीएम को लेकर विपक्षी नेताओं के बयानों पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि हारने वाले ईवीएम पर आरोप लगाते हैं. ईवीएम पर आरोप भी हसीन है. जब दिल्ली में वे जीतते हैं तो ईवीएम अच्छा काम करती है और यूपी में हारते हैं तो खराब हो जाती है. तमिलनाडु में जीतते हैं तो ईवीएम ठीक काम करती है और असम में जब हारते हैं तो खराब हो जाती है. उन्होंने कहा कि लोग यह समझें कि विपक्ष किस तरह से ईवीएम के बहाने अपनी हार का ठिकरा फोड़ रहा है.
तृणमूल नेता ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने हिंदू समुदाय को धमकी दी. उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह हिंदू समुदाय को गंगा नदी में बहाने की धमकी दे रहे हैं. ममता बनर्जी के बेहद खास नेताओं में शामिल हुमायूं कबीर ने कहा, ” तुम लोग (हिंदू) 70 फीसदी हो और हम लोग भी 30 फीसदी हैं. यहां पर तुम काजीपाड़ा का मस्जिद तोड़ोगे, बाकी मुसलमान हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहेंगे, यह कभी नहीं होगा. बीजेपी को मैं यह बता देना चाहता हूं कि यह कभी भी नहीं होगा. 2 घंटे के अंदर ही भागीरथी नदी में बहा न सके तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.”