बंगाल में एक तलाकशुदा पति-पत्नी लोकसभा चुनावों में एक ही सीट से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाला है. दरअसल, यह स्थिति तब उत्पन्न हुई जब तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की. इस लिस्ट में सुजाता मंडल का भी नाम शामिल है जो अपने पूर्व पति सौमित्र खान के खिलाफ बांकुड़ा जिले की बिश्नुपुर सीट से चुनाव लडे़ंगी.
बता दें कि सौमित्र खान बीजेपी की ओर से बंगाल के बिश्नुपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अब रविवार को तृणमूल ने भी इसी सीट से अपनी उम्मीदवार सुजाता मंडल को उतारा है. राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले इस जोड़े में अलगाव हो गया था. सौमित्र खान ने उस वक्त कैमरा पर ही सुजाता को तलाक देने की घोषणा कर दी थी, जब वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई थीं.
कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कई बार पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ सम्मानजनक सीट-बंटवारा समझौता करने की अपनी इच्छा व्यक्त की है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि इस तरह के समझौते को बातचीत के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाना चाहिए, न कि एकतरफा घोषणाओं से”.
तृणमूल ने कम से कम आठ मौजूदा सांसदों को हटा दिया है और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आज़ाद जैसे कई नए चेहरों को लोकसभा चुनाव 2024 में उतारा है. यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल के कट्टर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पांच बार सीट जीतने वाले रंजन चौधरी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा, ”ममता बनर्जी को डर है कि अगर वह भारत गठबंधन में बनी रहीं, तो पीएम मोदी नाखुश होंगे,” उन्होंने अपनी लगातार राय को रेखांकित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा की “बी टीम” है.
विधानसभा चुनाव से पहले अलग हुए दंपत्ति
पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सौमित्र खान और सुजाता मंडल अलग हो गए. उस समय सुजाता मंडल के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद सौमित्र खान ने कैमरे पर अपनी पत्नी को तलाक देने की घोषणा कर डाली थी. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सौमित्र खान टीएमसी से बीजेपी में शामिल हो गए थे. उस समय उनकी पत्नी सुजाता मंडल ने उनके लिए खूब प्रचार किया था. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद जैसे कई नए प्रत्याशियों को मौका दिया है.
बंगाल टीएमसी अकेले लड़ेगी चुनाव
पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथी कांग्रेस के साथ गठबंधन की सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया. वहीं कांग्रेस को अभी भी टीएमसी के साथ गठबंधन की उम्मीद है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से कहा गया कि हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं और नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया से पहले कभी भी गठबंधन हो सकता है.
पपश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से टीएमसी ने 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक मेगा रैली के दौरान अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशान साधते हुए कहा, मोदी की गारंटी को कोई वारंटी नहीं है. केवल ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस वादे निभाती हैं.”