पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिविजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी खाली थी, जिसके कम से कम पांच वैगन पटरी से उतर गए। घटना मंगलवार सुबह की है। इस घटना के बाद यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया। रेलवे ने कहा कि पटरी से उतरने के बाद ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा दिया गया है और आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है। अधिकारियों ने कहा कि यह पांच लाइनों वाला स्टेशन है और इस स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही भी जल्द ही बहाल कर दी जाएगी।
डीआरएम अलीपुरद्वार सहित वरिष्ठ अधिकारी साइट पर पहुंच चुके हैं और बहाली का काम चल रहा है। स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा, “जहां तक जानकारी है कि एक ट्रेन पटरी से उतर गई, यह आज सुबह करीब 6:20 बजे हुआ। कोई हताहत नहीं हुआ है। मरम्मत का काम चल रहा है।”
#WATCH | 5 wagons of an empty goods train derailed at New Maynaguri station in Alipurduar division. Trains have been diverted through alternate routes and movement has not been affected. Senior officers including DRM Alipurduar have moved to the site. Restoration work is going… pic.twitter.com/6GKv0otIAB
— ANI (@ANI) September 24, 2024
अलीपुरद्वार डिविजन के डीआरएम अमरजीत गौतम ने कहा कि दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि हम यातायात बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चला है। टीम इसकी जांच कर रही है। हम जांच कर रहे हैं।
#WATCH | Alipurduar Division DRM Amarjit Gautam says, "This morning, around 5 wagons of an empty goods train derailed near New Maynaguri station. We are trying to restore traffic. The cause of this (accident) is yet to be ascertained. The team is checking it…We are… https://t.co/cRCtGtkX1u pic.twitter.com/n6r0UzKuq4
— ANI (@ANI) September 24, 2024
बता दें कि पिछले महीने भी पश्चिम बंगाल में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी। यह हदसा राज्य के मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर में कुमेदरपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। यहां एनजीपी से कटिहार जा रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए थे।