विधानसभा चुनाव 2021 से नंदीग्राम को लेकर सीएम ममता बनर्जी और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के बीच तकरार मची थी. शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से सीएम ममता बनर्जी को पराजित कर अपना दबदबा कायम किया था. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पंचायत में नंदीग्राम से तृणमूल को हटाने का लक्ष्य लिया था. पंचायत वोटों की गिनती के अब तक के रुझान में नंदीग्राम में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
नंदीग्राम-द्वितीय पंचायत समिति में भाजपा सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल से काफी पीछे रहकर पहले स्थान पर है. रुझान देखकर ऐसी अटकलें शुरू हो चुकी हैं कि नंदीग्राम में फिर से शुभेंदु अधिकारी भारी पड़े हैं.
बोयल-1 और बोयल-2 दोनों ग्राम पंचायतों में बीजेपी अभी भी आगे है. बोयाल-1 ग्राम पंचायत की 13 सीटों में से 8 पर बीजेपी और 5 पर तृणमूल आगे चल रही है.
बोयाल-2 ग्राम पंचायत में फिर भाजपा 16 में से 9 सीटों पर जीत रही है, वहां तृणमूल सिर्फ 6 सीटों पर आगे चल रही है. बाकी एक में निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं.
नंदीग्राम-2 ब्लॉक में बीजेपी आगे
दूसरे शब्दों में कहें तो नंदीग्राम-2 ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों में फिलहाल बीजेपी का पलड़ा भारी है. इसके अलावा खोदांबरी-1 ग्राम पंचायत में भी लड़ाई जारी है.
15 सीटों में से आठ पर बीजेपी और सात पर तृणमूल आगे चल रही है. खोडांबरी-2 ग्राम पंचायत में 17 में से 12 सीटों पर बीजेपी आगे है, बाकी 5 सीटों पर तृणमूल लड़ रही है.
नंदीग्राम 1 में 10 ग्राम पंचायतें हैं. इनमें दो पंचायत पर तृणमूल का कब्जा है और तीन ग्राम पंचायतें भाजपा के पास हैं. बता दें कि पूर्वी मेदिनीपुर की 223 ग्राम पंचायतों में से 52 टीएमसी के अधीन हैं. बीजेपी के पास 30 सीटें हैं.
नंदीग्राम को लेकर बीजेपी-TMC में मचा है घमासान
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव से पहले नंदीग्राम के विधायक ने तृणमूल कांग्रेस को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा कि 17 ग्राम पंचायतों में से 11 में भाजपा का बोर्ड बनेगा. उन्होंने यह भी कहा कि बाकी 6 में ‘ग्रास रूट्स’ बोर्ड बनाया जाएगा.
शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम पंचायत से तृणमूल को हटाने के लिए ‘एंटीबायोटिक्स’ की मांग की. क्या मतपत्र अंततः उस एंटीबायोटिक को प्रतिबिंबित करेगा? अभी तक रुझान बीजेपी की तरफ ज्यादा है. अब देखते-देखते नंदीग्राम में किसके चेहरे पर खुशी लाती है.
लेकिन इतना साफ है कि राज्य भर में टीएमसी जीत रही है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीजेपी नंदीग्राम में अपनी पकड़ बरकरार रखने में सफल रहेगी और यह शुभेंदु अधिकारी के लिए बड़ी राहत की खबर होगी.