लोकसभा चुनाव 2024 अब समाप्त की ओर बढ़ रहा है। इस अहम चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कई चैनलों को इंटरव्यू दिए हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने इंटरव्यू दिया है और कई बड़ी बातें कही हैं। पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में दावा किया है कि ओडिशा का भाग्य बदलने वाला है, सरकार बदल रही है। मैंने कहा है कि वर्तमान ओडिशा सरकार की समाप्ति तिथि 4 जून है और 10 जून को भाजपा के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे।
मैं प्रूफ बन गया हूं- पीएम मोदी
इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं। मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थी, तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है।
न्यायपालिका का दुरुपयोग कर रही टीएमसी- पीएम मोदी
मुसलमानों के लिए OBC कोटा पर कलकत्ता HC के आदेश और उसके बाद ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब (कलकत्ता) हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था। लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए अब वे न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। यह स्थिति किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकती।”
#WATCH | From CM Arvind Kejriwal’s bail to Mamata's comment on Judiciary, his relationship with CM Naveen Patnaik, high voter turnout in Kashmir and more, PM Modi's sharp poll interview from the lawns at Lok Kalyan Marg
Full Interview to be played out at 10 am (Digital and… pic.twitter.com/njKcBwqgd5
— ANI (@ANI) May 28, 2024
भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में- पीएम मोदी
इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल के चुनाव में TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था। इस बार पूरे हिंदुस्तान में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो पश्चिम बंगाल होने वाला है। भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है। वहां का चुनाव एक तरफा है।
केजरीवाल पर भी निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप पर कि पीएम मोदी ने उन्हें जेल भेजा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेहतर होगा कि ये लोग संविधान पढ़ लें, देश के कानून पढ़ लें। मुझे किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
ये लोग लूट चला रहे हैं- पीएम मोदी
इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, “मुझे मेरे SC,ST, OBC और अति पिछड़े भाई बहनों को सचेत करना है, क्योंकि इनको अंधेरे में रख कर के ये लोग लूट चला रहे हैं। चुनाव एक ऐसा समय है जो सबसे बड़ा संकट आ रहा है उससे देशवासियों को मुझे जागरूक करना चाहिए। इसलिए मैं आग्रह पूर्वक जनता जनार्दन को समझा रहा हूं। दो चीजें हो रही हैं- एक भारत के संविधान की मूल भावना का हनन हो रहा है। संविधान की मर्यादाओं का तार-तार कर दिया जा रहा है और वो भी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए।
10 हजार संस्थानों में आरक्षण को छीना गया- पीएम मोदी
मुझे याद है मैंने सदन में कभी कांग्रेस के नेताओं को सुना तो वे कहते थे कि PSU का आप नीजिकरण कर रहे हैं तो आप आरक्षण मिटा देना चाहते हैं। ये सच्चाई नहीं है। जो लोग अपने आप को दलितों के हितैषी कहते हैं, आदिवासियों के हितैषी कहते हैं वे हकीकत में उनके घोर दुश्मन हैं। इन्होंने रातों रात शैक्षणिक संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थान बना दिया और उसमें आरक्षण खत्म कर दिया… दिल्ली में जो जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय है उसमें सारे आरक्षण खत्म हो गए। बाद में उभर कर आया कि करीब-करीब 10 हजार ऐसे संस्थान हैं जिसको इस प्रकार से आरक्षण के SC,ST, OBC के अधिकार को पिछले दरवाजे से छीन लिया गया है।