लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज हो रही वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वहाँ कूचबिहार के चंदामारी इलाके में जमकर पथराव हुआ। इस दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं। तूफानगंज में भी झड़प हुई है। इसके अलावा कूचबिहार के ही दिनहाटा इलाके में भाजपा कार्यकर्ता के घर के बाहर के बाहर बम मिला है। सोशल मीडिया पर इसकी एक वीडियो भी सामने आई है। इसे देख आसपास के लोगों में दहशत बैठ गई है। बम एकदम घर के मुख्य दरवाजे से थोड़ी दूरी पर ही रखा दिख रहा है।
Breaking : live bomb found in Dinhata in Coochbihar . Locals are traumatised. pic.twitter.com/HuzuFsre91
— Taanusree Bose তণুশ্রী বোস (@tanvibose) April 19, 2024
सोशल मीडिया पर सामने आ रही कूचबिहार की तस्वीरों को देख लगता है कि वहाँ वोटिंग वाले दिन माहौल ठीक नहीं है। लोग कह रहे हैं कि अगर ऐसा हाल रहा तो कौन वोट देने आएगा। एक वीडियो में दो ओर से पथराव होता दिख रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि कूचबिहार के चांदमारी में भाजपा के बूथ अध्यक्ष लाब सरकार के साथ मारपीट भी हुई है जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए हैं। उनके सिर में गहरी चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि बंगाल में पूर्व में चुनावों के समय हुई घटनाओं को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता शुरू से कह रहे थे कि वोटिंग के दिन राज्य में हिंसा हो सकती है और इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम पहले होने चाहिए। ऐसे में पोलिंग बूथों पर पुलिस की मुस्तैदी हर स्थिति को संभालने के लिए की गई थी, मगर फिर भी आज जब बंगाल में कूचबिहार पहले चरण में वोटिंग शुरू हुई और इस तरह से हिंसा की खबरें आईं तो भाजपा वाले इसका इल्जाम टीएमसी पर लगाने लगे। इधर बंगाल में 18 अप्रैल को टीएमसी के दो कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ था। उस समय उत्तर बंगाल विकास मंत्री और टीएमसी के दिनहाटा विधायक उदयन गुहा ने बीजेपी पर इस हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया था। हालाँकि, भाजपा का कहना था कि टीएमसी की अंदरुनी कलह है। इसमें बीजेपी का हाथ नहीं है।