चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स (Asian Games) में भारतीय शूटर्स ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। यह मेडल 10 मीटर मेंस एयर पिस्टल में मिला है। भारतीय शूटर सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल ने यह कारनामा किया। इसके अलावा मणिपुर की रोशिबिना देवी नाओरेम ने वुशु में सिल्वर मेडल जीता है। भारत के नाम अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 24 पदक हो गए हैं।
एशियन गेम्स में भारतीय शूटर्स का लाजवाब प्रदर्शन जारी है। पाँचवे दिन गुरुवार (28 सितंबर, 2023) को मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय शूटर्स की तिकड़ी ने 1734 प्वाइंट के साथ गोल्ड पर निशाना साधा। गेम में चीनी शूटर्स 1733 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें सिल्वर मेडल मिला। वहीं वियतनाम के शूटर्स ने 1730 प्वाइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। एशियन गेम्स में भारतीय शूटर्स अब तक 4 गोल्ड मेडल समेत 13 पदक जीत चुके हैं।
🥇🇮🇳 GOLD! Congratulations to Arjun Singh Cheema, Sarabjot Singh, Shiva Narwal on securing the Gold medal in the Men's 10m Air Pistol Team event.
⏩ Follow @thebharatarmy on Instagram and X for instant updates on the Asian Games 2022.
📷 Pic belongs to the respective owners •… pic.twitter.com/iZW11k8g5Y
— The Bharat Army (@thebharatarmy) September 28, 2023
वुशु में मिला सिल्वर
भारतीय वुशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी नाओरेम ने महिलाओं की 60 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। एशियन गेम्स के इतिहास में इस खेल में यह भारत का दूसरा सिल्वर मेडल है। नाओरेम को फाइनल में चीन की जियाओवेई वू के हाथों हार का सामना करना पड़ा। नाओरेम ने अपना यह मेडल अरुणाचल प्रदेश के वुशु खिलाड़ियों न्येमन वांगसू, ओनिलु तेगा, मेपुंग लामगु को समर्पित किया। बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों को चीन ने वीजा देने से इनकार कर दिया था।
𝐖𝐮(𝐬)𝐡𝐮!🥈
India's Roshibina Devi Naorem wins a silver medal in 𝘄𝗼𝗺𝗲𝗻'𝘀 𝟲𝟬𝗸𝗴 𝗦𝗮𝗻𝗱𝗮 in Wushu at the 19th Asian Games.#AsianGames | #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/BAQGfvnTrA
— Olympic Khel (@OlympicKhel) September 28, 2023
इससे पहले एशियन गेम्स के चौथे दिन यानी 27 सितंबर को भारतीय शूटर सिफ्ट कौर सामरा ने 50 मीटर एयर राइफल 3 पोजिशन में गोल्ड मेडल अपने किया था। वहीं, मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने 25 मीटर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा मेंस स्कीट में भारतीय शूटर अनंतजीत सिंह नरुका ने सिल्वर मेडल जीता था। वहीं वीर सिंह बाजवा और गुरजोत खांगुरा और अनंतजीत सिंह नरुका की तिकड़ी ने भी शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन के टीम इवेंट में आशी, माणिनी और सिफ्ट की तिकड़ी ने सिल्वर मेडल जीता।
एशियन गेम्स में भारत ने जीते 24 मेडल
भारत को एशियन गेम्स में अब तक 6 गोल्ड सहित 24 मेडल मिल चुके हैं। भारतीय शूटर्स ने 4, घुड़सवारी में 1, और महिला क्रिकेट टीम ने 1 गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा भारत को अब तक 8 सिल्वर मेडल मिले हैं। शूटिंग में 4, रोइंग में 2, सेलिंग में 1 और वुशु में 1 सिल्वर मिला है। ब्रॉन्ज की बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। रोइंग में 3, शूटिंग में 5 और सेलिंग में 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं।