थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे इमारतें हिलने लगीं। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के GFZ भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर का भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था, जिसका केंद्र पड़ोसी म्यांमार में था। बताया जा रहा है कि इस भूकंप की वजह से बैंकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत भी गिर गई। बता दें कि ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र में 1.7 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं, जिनमें से कई लोग ऊंची इमारतों में रहते हैं।
इमारतों से लोगों को बाहर निकाला गया
दोपहर 1:30 बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घबराए हुए निवासियों को घनी आबादी वाले सेंट्रल बैंकॉक में ऊंची इमारतों और होटलों से सीढ़ियों के जरिए बाहर निकाल दिया गया। भूकंप के बाद वे बाहर आए लोगों को तेज धूप का भी सामना करना पड़ा और वे छांव पाने के लिए इधर-उधर भागते देखे गए। भूकंप से हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों में बने तालाबों से पानी बाहर निकलने लगा। वहीं, X पर एक वीडियो सामने आया जिसमें एक निर्माणाधीन बिल्डिंग जमींदोज होते दिखाई दी।
A new high-rise building being constructed in Chatuchak, near the world’s largest weekend market, did not manage to survive the earthquake and collapsed quite massively! Hopefully no one got killed or badly inured. pic.twitter.com/ukyCEBXn7i
— Joseph Çiprut (@mindthrust) March 28, 2025
थाइलैंड के OAG की थी निर्माणाधीन इमारत!
सोशल मीडिया पर निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने का वीडियो वायरल हो गया। एक ट्वीट में दावा किया गया कि बैंकॉक में ढही इमारत की पहचान हो गई है। एक X यूजर ने कहा कि भूकंप के कारण थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में जमींदोज हुई बिल्डिंग दरअसल देश के महालेखा परीक्षक कार्यालय (OAG) की निर्माणाधीन इमारत थी। बता दें कि इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो नजर आए जिनसे बैंकॉक में आई तबाही के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है।
Collapsed Building in Bangkok Identified
The construction project that collapsed due to the earthquake is the Office of the Auditor General (OAG) building in Bangkok, Thailand. #Earthquake #แผ่นดินไหว pic.twitter.com/IVM5wIoj2p
— Ritikyadav (@Ritikyd7) March 28, 2025