चीन के लियाओनिंग में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई है। आग की चपेट में आने से कम से कम 3 लोग घायल हो गए हैं। आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इमारत की खिड़कियों और दरवाजों से आग की लपटें निकलती हुई नजर आईं।
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी
आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पुर पहुंची हैं। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। रेस्टोरेंट के आसपास बनी इमारतों को खाली करा लिया गया है।
रेस्टोरेंट के किचन में लगी थी आग
जानकारी के मुताबिक आग रेस्टोरेंट के किचन में लगी थी। लियाओनिंग पहले एक बड़ा औद्योगिक केंद्र था। फिलहाल, आबादी के पलायन की वजह से यह मुश्किल दौर से गुजर रहा है। चीन में आग लगने की दुर्घटनाएं अक्सर होती हैं। आमतौर पर प्रशिक्षण की कमी या अपने वरिष्ठों के दबाव के कारण कर्मचारी सुरक्षा सुविधाओं की अनदेखी करते हैं।
Chinese authorities say 22 people have been killed and 3 injured in a fire at restaurant in the northern city of Liaoyang.
EDITOR'S NOTE: A previous version of this post gave the incorrect city. It has been updated to Liaoyang. https://t.co/LpvqUP4jlW
— The Associated Press (@AP) April 29, 2025
चीन में पहले भी हो चुके हैं हादसे
बता दें कि, अप्रैल महीने में ही उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक नर्सिंग होम में आग लग गई थी। इसमें कम से कम 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसी साल जनवरी में चीन के हेबेई शहर के झांगजियाको में एक फूड मार्किट में आग लग गई थी। आग लगने की इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे।