ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो जाने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति के नाम का ऐलान कर दिया है। खामेनेई ने ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया है। सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने रविवार को रईसी के निधन के बाद शोक संदेश जारी करते हुए यह घोषणा की।
बता दें कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। उन्हें ले जा रहा हेलिकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था लेकिन राष्ट्रपति की मौत की पुष्टि सोमवार को हेलीकॉप्टर का मलबा मिलने के बाद हुई। इस हादसे में ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन समेत हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोगों की भी मौत हो गई। खामेनेई ने संदेश में पांच दिन का शोक मनाए जाने की भी घोषणा की।
सिर्फ 50 दिन रह पाएंगे कार्यवाहक राष्ट्रपति
ईरान के संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति की मौत हो जाने की स्थिति में 50 दिनों के अंदर चुनाव कराना जरूरी है। ऐसे में कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए गए मोहम्मद मोखबर केवल 50 दिनों तक ही इस पद पर बने रह पाएंगे। इन 50 दिनों तक वह राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की कुर्सी संभालेंगे और बचे हुए कामकाज को पूरा करेंगे।
रईसी बन चुके थे ईरान के प्रभावशाली नेता
रईसी 2017 में राष्ट्रपति पद का चुनाव हार गए थे। मगर उन्हें लगभग एक करोड़ 60 लाख वोट मिले थे। खामेनेई ने उन्हें ईरान की न्यायपालिका का प्रमुख बनाया। ईरानी न्यायपालिका को मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पश्चिमी देशों से संबंध रखने वाले लोगों के मामले में बंद कमरे में सुनवाई करने के लिए जाना जाता है। अमेरिका ने ‘‘किशोरावस्था में अपराध करने वाले व्यक्तियों की फांसी की प्रशासनिक निगरानी करने और ईरान में कैदियों को यातना दिए जाने एवं उनके साथ अन्य क्रूर, अमानवीय या अपमानजनक व्यवहार करने के कारण’’ रईसी पर 2019 में प्रतिबंध लगा दिया था। वर्ष 2021 के चुनाव में रईसी के लिए चुनौती पेश कर सकने वाले उम्मीदवारों को खामेनेई के नेतृत्व वाली एक समिति द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद वह आसानी से राष्ट्रपति चुने गए। इसके बाद वह ईरान के प्रभावशाली नेता बन गए।