इजरायल ने बुधवार तड़के हमास के मुखिया इस्माइल हानिया को मार गिराया है. हमास चीफ को ईरान की राजधानी तेहरान में मारा गया जिसकी पुष्टि हमास ने की है. हमास ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘विश्वासघाती इजरायली हमले’ में तेहरान में फिलिस्तीनी समूह के पोलित ब्यूरो प्रमुख की मौत हो गई है. हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के पद ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान आए थे.
हमास पोलिटिकल ब्यूरो के एक सदस्य मोउसा अबू मरजूक ने कहा कि हानिया की मौत का बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस्माइल हानिया की ‘कायरतापूर्ण’ हत्या का जवाब दिया जाएगा. कतर में रह रहे हानिया मंगलवार को ईरानी राष्ट्रपति पेजेश्कियान के पद ग्रहण समारोह में दिखे थे. ईरानी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान हानिया ने हमास और फिलिस्तीन को समर्थन के लिए ईरान का आभार जताया था. तेहरान में अपने आवास पर इजरायली हमले में मारे जाने से कुछ घंटे पहले वो ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई से भी मिले थे.
ईरान के इस्लामिक रिवोल्युशनरी गार्ड कोर (IRGC) ने कहा है कि हानिया के साथ उनके बॉडीगार्ड भी मारे गए हैं. बुधवार तड़के एक बयान में IRGC ने कहा कि हमास चीफ इस्माइल हानिया और उनका एक बॉडीगार्ड तेहरान स्थित उनके आवास पर एक हमले में मारे गए हैं.
बयान में कहा गया कि हमला बुधवार तड़के हुआ और हमले के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
Ismail Haniyeh was last seen attending the inauguration ceremony of Iran's President Masoud Pezeshkian and meeting with Iran's Supreme Leader, hours before being killed in an attack on his residence in Tehran. Hamas and Haniyeh's brother have blamed Israel for the raid. pic.twitter.com/mlAuCfxlXR
— Iran International English (@IranIntl_En) July 31, 2024
फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति ने की हत्या की निंदा
फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास चीफ की हत्या की निंदा की है और इसे ‘कायरतापूर्ण हरकत’ करार दिया है. उन्होंने कहा है कि इस्माइल हानिया की हत्या करना बेहद ‘खतरनाक प्रगति’ है.
क्या बोला इजरायल?
इजरायल के हेरिटेज मंत्री अमिहाई एलियाहू ने हानिया की हत्या की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘दुनिया को इस गंदगी से साफ करने का यही सही तरीका है. अब कोई काल्पनिक शांति या आत्मसमर्पण समझौता नहीं होगा…ऐसे लोगों के लिए कोई दया नहीं दिखाई जाएगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जो मजबूत हाथ उन पर हमला करेगा वह शांति और थोड़ा आराम लाएगा और शांति चाहने वालों के साथ शांति से रहने की हमारी क्षमता को मजबूत करेगा. हानिया की मौत दुनिया को थोड़ा बेहतर बनाती है.’ अमेरिकी सांसद माइक वाल्ट्ज ने हानिया की मौत पर कहा है कि वो हमास का आतंकी चेहरा थे जिन्हें ईरान भी नहीं बचा सका. एक्स पर माइक ने लिखा, ‘हानिया हमास का आतंकी चेहरा थे. वो इंसान अयातुल्ला के साथ मेलजोल रखता था, कतर और तुर्की के लक्जरी होटलों में दरबार लगाता है.’
Haniyeh was the terrorist face of Hamas. The guy hobnobbing with the Ayatollahs and holding court in luxury hotels in Qatar and Turkey.
Btw, he skimmed billions $ off smuggling goods into Gaza while the people suffered in poverty.
Even the IRGC couldn’t protect him. pic.twitter.com/FocTeqlHoI
— Rep. Mike Waltz (@michaelgwaltz) July 31, 2024
अमेरिकी सांसद ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘वैसे, उन्होंने गाजा में जहां लोग गरीबी में जी रहे हैं, वहां माल की तस्करी करके अरबों डॉलर की हेराफेरी की. यहां तक कि आईआरजीसी भी उनकी रक्षा नहीं कर सकी.’