सीरिया की स्थिति एक बार फिर से गंभीर होती जा रही है। सीरियाई विद्रोहियों ने दमिश्क और राष्ट्रपति बशर अल-असद के महल पर कब्जा कर लिया है, जिससे राष्ट्रपति अल-असद को देश छोड़कर मॉस्को में शरण लेनी पड़ी।
मुख्य घटनाएँ:
- विद्रोहियों का कब्जा:
- राजधानी दमिश्क और राष्ट्रपति बशर अल-असद के महल पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है।
- राष्ट्रपति बशर अल-असद, जो 59 वर्ष के हैं, अब मॉस्को में शरण ले रहे हैं।
- अमेरिकी हवाई हमले:
- अमेरिका ने ISIS के ठिकानों पर दर्जनों हवाई हमले किए हैं, जिनका उद्देश्य इस्लामिक स्टेट को फिर से उभरने से रोकना है।
- इन हमलों में B-52, F-15 और A-10 जैसे लड़ाकू विमानों का उपयोग करते हुए 75 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया है।
- ISIS को नियंत्रित करने का प्रयास:
- अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने स्पष्ट किया है कि इन हमलों का उद्देश्य सीरिया में ISIS के वर्चस्व को रोकना है, जो युद्ध के बीच एक बार फिर से सक्रिय हो सकता है।
ISIS को मिलेगा करारा जवाब- US
जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि हम ISIS को पुनः संगठित होने और सीरिया में वर्तमान स्थिति का लाभ उठाने की अनुमति नहीं देंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘सीरिया में सभी संगठनों को पता होना चाहिए कि यदि वे किसी भी तरह से ISIS के साथ साझेदारी करते हैं या उसका समर्थन करते हैं तो हम उन्हें करारा जवाब देंगे।
𝐔.𝐒. 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐫𝐚𝐥 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐚𝐧𝐝 𝐂𝐨𝐧𝐝𝐮𝐜𝐭𝐬 𝐃𝐨𝐳𝐞𝐧𝐬 𝐨𝐟 𝐀𝐢𝐫𝐬𝐭𝐫𝐢𝐤𝐞𝐬 𝐭𝐨 𝐄𝐥𝐢𝐦𝐢𝐧𝐚𝐭𝐞 𝐈𝐒𝐈𝐒 𝐂𝐚𝐦𝐩𝐬 𝐢𝐧 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐫𝐚𝐥 𝐒𝐲𝐫𝐢𝐚
U.S. Central Command (CENTCOM) forces conducted dozens of precision airstrikes targeting known ISIS camps and… pic.twitter.com/E7CUPuPehf
— U.S. Central Command (@CENTCOM) December 8, 2024
विद्रोहियों ने जेल में घुस कर कैदियों को रिहा कराया
राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागते ही सीरिया में विद्रोहियों ने सैकड़ों कैदियों को रिहा कर दिया, जो असद के शासन के दौरान दशकों तक जेल में बंद रहे थे। जश्न के इस माहौल में कुछ लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ भी की।
राष्ट्रपति असद और उनके परिवार की तोड़ी गईं मूर्तियां
विद्रोहियों द्वारा कर्फ्यू घोषित किए जाने से पहले शहर के लोग जरूरी सामान लेकर चले गए। सीरिया के विभिन्न हिस्सों में असद और उनके परिवार के पोस्टर, बैनर और मूर्तियों को गिरा दिया गया और उन पर तोड़फोड़ भी की गई।