इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए सिलसिलेवार हवाई हमले किए। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने हमले में कम से कम 200 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी दी है। कहा जा रहा है जनवरी में युद्धविराम के प्रभावी होने के बाद से यह गाजा में अब तक का सबसे भीषणतम हमला है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्धविराम को बढ़ाने के लिए वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं होने के कारण उन्होंने हमले का आदेश दिया। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, ‘‘इजराइल अब सैन्य ताकत बढ़ाकर हमास के खिलाफ कार्रवाई करेगा।’’ रातभर हुए हमलों ने शांति का दौर खत्म कर दिया है और 17 माह से जारी संघर्ष के फिर से शुरू होने की आशंका को बढ़ा दिया है जिसमें 48,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए थे और गाजा तबाह हो गया।
मुख्य बिंदु:
🔹 स्थान: गाजा पट्टी
🔹 कारण: हमास के ठिकानों पर इजराइली हमले
🔹 नतीजे:
✅ 200+ फलस्तीनी मारे गए
✅ युद्धविराम पूरी तरह खत्म
✅ इजराइल सैन्य कार्रवाई बढ़ाएगा
इजराइल का रुख
🇮🇱 प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा:
🗣️ “युद्धविराम वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई, इसलिए हमले का आदेश दिया।”
🗣️ “अब सैन्य ताकत बढ़ाकर हमास के खिलाफ कार्रवाई होगी।”
एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि हमास के ठिकानों, नेताओं और बुनियादी ढांचे पर हमले जारी रहेंगे और इजराइल हवाई हमलों से आगे भी अभियान बढ़ाने की योजना बना रहा है।
हमास की प्रतिक्रिया
🇵🇸 हमास ने इजराइली हमलों की निंदा करते हुए कहा:
“इजराइल की इस कार्रवाई से बंधकों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।”
“इस हमले ने सीजफायर तोड़ दिया है।”