रूस के एक गैस स्टेशन पर हुए अग्नि हादसे में 12 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में दो और घायलों में करीब 13 बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार देर रात मखाचकला शहर में हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग हाई-वे के किनारे स्थित एक ऑटो रिपेयर की दुकान में लगी थी और एक धमाके के साथ देखते ही देखते यह आग आसपास के ही गैस स्टेशन तक पहुंच गई। जिससे गैस स्टेशन भीषण आग की लपटों में घिर गया। इस आग की चपेट में आकर एक मंजिला मकान भी जलकर खाक हो गया। इस आग में झुलसकर जहां 12 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 60 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के समय वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युद्ध जैसे हालात थे। दागेस्तानी के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की है। घायलों में 13 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में साढ़े तीन घंटे का समय लगा। इस आग की चपेट में 600 स्कवॉयर मीटर का इलाका आया है।