रूस में आग का एक बड़ा मामला सामने आया है। दक्षिणी रूसी क्षेत्र दागेस्तान में एक गैस स्टेशन पर आग लगने से तीन बच्चों सहित 25 लोगों की मौत हो गई। इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने क्षेत्रीय आपातकालीन चिकित्सकों के हवाले से मंगलवार को बताया कि दक्षिणी रूसी क्षेत्र दागेस्तान में एक गैस स्टेशन पर आग लगने से तीन बच्चों सहित 25 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि आग सोमवार रात को दागिस्तान की राजधानी माखचकाला में एक राजमार्ग के किनारे एक ऑटो मरम्मत की दुकान में लगी और विस्फोटों के कारण पास के गैस स्टेशन तक फैल गई।
बढ़ रही घायलों की संख्या, 600 वर्गमीटर में फैली है आग
रॉयटर्स टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन पोस्ट किए गए फुटेज में एक मंजिला इमारत में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “यह यहां युद्ध जैसा है।” आरआईए समाचार एजेंसी ने रूसी उप स्वास्थ्य मंत्री व्लादिमीर फिसेंको के हवाले से कहा कि घायल लोगों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है। इंटरफैक्स ने दागेस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि घायलों में 13 बच्चे हैं। टीएएसएस ने रूसी आपातकालीन सेवा के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि 600 वर्ग मीटर (715 वर्ग गज) के क्षेत्र में फैली आग को बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को साढ़े 3 घंटे से अधिक समय लगा।
Russia gas station explosion: Death toll now 27, over 100 injured
Read @ANI Story | https://t.co/n125m5HSAN#Russia #GasStation #explosion pic.twitter.com/7a8Oel7Y14
— ANI Digital (@ani_digital) August 15, 2023
मरने वालों में बच्चे भी शामिल
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मखचकाला में ग्लोबस शॉपिंग सेंटर के पास एक कार सर्विस सेंटर में विस्फोट हुआ था। क्षेत्रीय गवर्नर ने मंगलवार 15 अगस्त को कहा कि दागेस्तान के दक्षिणी रूसी क्षेत्र में एक गैस स्टेशन में आग लगने का मामला सामने आया। “डागेस्टानी डिजास्टर मेडिसिन सेंटर की जानकारी के अनुसार, 12.00 बजे (मॉस्को समय) तक 12 लोग मारे गए, 50 घायल हो गए।” हालांकि बाद में मृतकों की संख्या और बढ़ी जो कि 25 तक पहुंच गई। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं।