अफगानिस्तान के शहर कंधार में गुरुवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। एक प्रांतीय अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। कंधार शहर देश पर शासन करने वाले तालिबान अधिकारियों का गढ़ माना जाता है।
यह ब्लास्ट किसने की है इसकी जिम्मेदारी का तत्काल कोई दावा नहीं किया गया है। वहीं, 11 मार्च को मुस्लिमों के पवित्र महीने रमज़ान की शुरुआत के बाद से देश भर में कई विस्फोटों की सूचना मिली है, तालिबान अधिकारियों ने कुछ की पुष्टि की है।
हमले में 12 लोग हुए घायल
कंधार प्रांत के सूचना एवं संस्कृति निदेशक इनामुल्लाह समांगानी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शहर में एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें तीन हमवतन मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट सुबह लगभग 8:00 बजे (0330 GMT) मध्य कंधार शहर में न्यू काबुल बैंक शाखा के बाहर इंतजार कर रहे लोगों के एक समूह को निशाना बनाकर किया गया।
सभी पीड़ित न्यू काबुल बैंक की ब्रांच में अपनी मासिक सैलरी लेने गए थे. तालिबान की होम मिनिस्टरी के तर्जुमान अब्दुल मतीन कानी ने भी आत्मघाती हमले की तस्दीक की. लेकिन उन्होंने इस बाबत मजीद जानकारी साझा नहीं कराई. उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश की जा रही है.
आपको बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल है लेकिन सर्वोच्च नेता हिबतुल्ला अखुंदजादा दशकों से तालिबान आंदोलन के गढ़ रहे कंधार शहर में रहते हैं।