पाकिस्तान के कराची में बम धमाका हुआ है। ये धमाका जिन्ना एयरपोर्ट के पास 6 अक्टूबर 2024 को रात 11 बजे के करीब हुआ। धमाके में 2 चीनी नागरिकों के मौत की खबर है जबकि 1 चीनी नागरिक समेत 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। चीनी दूतावास ने इस हमले की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया विस्फोट सिंध प्रांत में बिजली परियोजना में काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। वहीं प्रांतीय गृह मंत्री जिया उल हसन ने दावा किया कि यह एक IED ब्लास्ट था। पुलिस अधिकारी ने शुरुआती जाँच के आधार पर बताया कि ये धमाका तेल टैंकर में हुआ था जिसके कारण मौके पर मौजूद कई वाहन चपेट में आ गए।
#WATCH | At least three foreign nationals died while 17 others sustained injuries in a huge explosion near Jinnah International Airport, Karachi, reports Pakistan's Geo News.
(Video: Reuters) pic.twitter.com/qrJdStV9F7
— ANI (@ANI) October 7, 2024
पाकिस्तानी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस घटना के बाद जारी बयान में बताया कि एयरपोर्ट की इमारतें और संपत्ति सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट पर उड़ानों का शेड्यूल सामान्य रूप से चल रहा है। पीएए के महानिदेशक ने बचाव कार्यों में पूर्ण सहयोग देने को कहा है।
Chinese Embassy in Pakistan issues statement – At around 11 pm on Oct 6, a convoy carrying Chinese staff of Port Qasim Electric Power Company (Private) Limited was attacked near Jinnah International Airport, Karachi; two Chinese died, one Chinese injured & some local… https://t.co/85kEEvpirs pic.twitter.com/KSwg9XTWMh
— ANI (@ANI) October 7, 2024
अधिकारियों ने घटना की जाँच जारी करते हुए इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर लिए गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट बता रही हैं कि ये हमला इतना तेज था कि इसके विस्फोट की आवाज शहर के कई इलाकों तक सुनाई दी है।
#WATCH | At least three foreign nationals died while 17 others sustained injuries in a huge explosion near Jinnah International Airport, Karachi, reports Pakistan's Geo News.
(Video: Reuters) pic.twitter.com/qrJdStV9F7
— ANI (@ANI) October 7, 2024
सामने आए वीडियोज में खून से लथपथ लोग जमीनों पर पड़े रोते-चीखते दिख रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियोज में कारों से आग की लपटें और घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। घटनास्थल पर भारी संख्या में सैन्यकर्मी तैनात हैं और इस इलाके को चारों ओर से घेरा गया है। इस हमले के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कहना शुरू कर दिया है कि पाकिस्तान में कोई विदेशी सुरक्षित नहीं है।
#BREAKING: Suicide Bomber likely blew up near Karachi International Airport in #Pakistan targeting a convoy of foreigners. Major terror attack ahead of the #SCO Heads of Government meeting which is being hosted by Pakistan. Several casualties are being reported. pic.twitter.com/ysiUULNekl
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 6, 2024
चीन ने अपने बयान में विस्फोट को “आतंकवादी हमला” बताया है और कहा है कि चीन इसके बाद की स्थिति से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम कर रहा है। चीन ने इस हमले की गहन जाँच किए जाने की माँग की है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके और पाकिस्तान में चीनी नागरिकों से सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतने को कहा है।
बता दें कि मीडिया खबरों के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की माजिद ब्रिगेड ने ली है।