इजरायल में हुए हमास के हमले से इजरायली नागरिक दहशत में हैं, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि वह न सिर्फ ये जंग जीतेंगे बल्कि इजरायल हमास को नेस्तनाबूत कर देगा. इन सबके बीच उन्हें अपनों की चिंता भी है और देश की फिक्र भी. दिल्ली में आए ज्यादातर इजरायली नागरिकों का यही हाल है. यह नागरिक हमास के हमले से कुछ दिन पहले से ही भारत में पर्यटन पर आए हुए हैं, इजरायल की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद वे यहां फंसे हैं और फिलहाल पहाड़गंज के होटलों में रुके हैं, जहां इनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पहाड़गंज इलाके में खबाद धार्मिक स्थल है, यहां बड़ी संख्या में इजरायली आते हैं, हमास का हमला होने के बाद दिल्ली पुलिस ने धार्मिक स्थल और इजरायलियों की सुरक्षा बढ़ा दी है. यहीं पर इजरायली दंपति एरिल और नोगा से TV9 संवाददाता ने बातचीत की. इस बातचीत में दंपति ने बताया कि इजरायल के नागरिक जल्द से जल्द स्वदेश लौटना चाहते हैं, लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है, उन्हें अपनों की चिंता सता रही है.
इजरायल में घर के पास गिरे थे चार बम
इजरायली दंपति एरिल और नोगा ने TV9 से बातचीत में बताया कि इजरायल में उनके कई अपने हैं, जिनकी फिक्र हो रही है, हमास ने जिस दिन हमला किया था, उस दिन घर के पास चार बम आकर गिरे थे, इनमें कई लोग घायल भी हुए हैं, इसीलिए वह जल्द से जल्द वापस इजरायल जाना चाहते हैं, लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से वह भारत से निकल नहीं पा रहे.
आर्मी में हैं बेटे, इजरायल के लिए लड़ रहे जंग
दंपति ने बताया कि वह बेशक भारत में फंसे हैं, लेकिन उनके दोनों बेटे आर्मी में हैं और इजरायल के लिए हमास से जंग लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जीतेंगे इसमें कोई दो राय नहीं है, इजरायल की सेना हमास को नेस्तनाबूत कर देगी, भारत के बारे में वह कहती हैं कि यह बेहद अच्छा देश है, मुझे भारत और यहां के लोग बहुत पसंद हैं, सब मिलकर शांति से रहते हैं.
भारत के समर्थन का स्वागत
इजरायल के एक अन्य युवक ऊदी भी इजरायल से आए हैं. Tv9 से बातचीत में उन्होंने बताया कि इजरायल पर हमास का जो हमला हुआ है वह ठीक नहीं, देश को इस हालात में देखकर वह दुखी हैं. उन्होंने भारत की ओर से इजरायल का समर्थन करने के फैसले का स्वागत किया है.