पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर, जो अब खुद को सीमा सचिन मीणा कहती हैं. सीमा ने नोएडा में अपना नया घर बनवा लिया है. टीवी9 भारतवर्ष ने सीमा का वो नया घर भी दिखाया. जिसे उन्होंने अपने हाथों से सजाया है. इन सब चीजों से साफ है कि सीमा ने भारत में ही बसने का प्लान बना लिया है. अब वो भारत छोड़ पाकिस्तान नहीं जाने वाली हैं. इस बात पर साउदी अरब में बैठे उनके पति गुलाम हैदर काफी आग बबूला हो गए हैं. टीवी9 से एक्सक्लूसिव बातचीत में गुलाम हैदर ने कहा कि क्या अदालतें शांत बैठ रहेंगी?
गुलाम हैदर ने बताया कि उन्होंने भारत आने की बहुत कोशिश की, लेकिन वीजा नहीं मिला है. हालांकि, वो शांत नहीं बैठने वाले हैं. लगातार वीजा के लिए बात कर रहे हैं. गुलाम ने कहा कि वो बच्चे मेरे हैं. मैं उनको लेकर रहू्ंगा. उन्होंने ये भी कहा कि सीमा को भड़काया और बरगलाया जा रहा है. ये गलत है. सीमा का तलाक नहीं हुआ है. ऐसे में वो किसी और से शादी नहीं कर सकती. वो यहां से भागकर चली गई है. ये गैरकानूनी है.
सीमा को पाकिस्तान आना ही पड़ेगा: गुलाम हैदर
गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा भारत छोड़कर पाकिस्तान आएगी. उसे यहां आना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वो सबको कहती रहती है, मुझे सीमा हैदर नहीं, सीमा सचिन मीणा बुलाया जाए. ये गलत है. उसके कहने से वो सीमा मीणा नहीं बनेगी. मैंने उसे तलाक नहीं दिया है. कानूनी तौर पर वो मेरी पत्नी ही है. भारत से 2-3 वकील किए हैं. सच और हक की जीत होगी. सीमा के साथ ज्यादती हो रही है. ऐसी शादी कौन मानता है? क्या भारत में अदालतें ही नहीं हैं?
सस्ती टीआरपी के लिए एपी सिंह हिंदू-मुसलमान करवा रहे
गुलाम हैदर ने सीमा सचिन के वकील एपी सिंह पर सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ हिंदू-मुसलमान और 2 मुल्कों की लड़ाई करवा रहे हैं. ऐसे नहीं होता है. वो सस्ती टीआरपी के लिए ये सब कर रहे हैं. किस कानून में ऐसा कहा गया है कि कोई भी अपना मुल्क छोड़कर जा सकता है और उसे जायज ठहराया जाए.