व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई मुलाकात को अगर अविस्मरणीय कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। व्हाइट हाउस में दोनों नेता गर्मजोशी से एक-दूसरे से मिले। वहीं दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की। ट्रंप ने पीएम मोदी को महान नेता बताया। आइये जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के बारे में क्या खास बातें कही।
A senior White House official says, "Today's meetings with PM Modi and his government will build up on the accomplishments of the last Trump administration and the two leaders will focus on key areas of defence, trade, energy infrastructure, regional partnerships. Relating to… pic.twitter.com/hXfqgwEZBU
— ANI (@ANI) February 13, 2025
- नरेंद्र मोदी भारत में वाकई बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। हर कोई उनके बारे में बात करता है। वे वाकई शानदार काम कर रहे हैं।
- वे एक महान नेता हैं।
- व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से गले मिलने पर उन्होंने कहा, “हमें आपकी बहुत याद आई।”
- राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की और भेंट की गई पुस्तक “Our Journey Together” में लिखा – “मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट”
- मैं अपने मित्र पीएम मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं। वे एक खास व्यक्ति हैं।
- पीएम मोदी लंबे समय से मेरे मित्र हैं।
- वे मुझसे कहीं ज़्यादा सख्त नेगोशिएटर हैं और मुझसे कहीं बेहतर नेगोशिएटर हैं। उनसे मेरा कोई मुकाबला ही नहीं है।
A senior White House official says, "With respect to trade, there has been some early body language from Govt of India that has been well received by the Trump administration…A lot more work to do. I anticipate what will be coming out of the meetings today will be further… pic.twitter.com/hzuds7Uv7g
— ANI (@ANI) February 13, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा पूरी करके शुक्रवार को भारत के लिए रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा तथा दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न विषयों पर उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता की। मोदी बुधवार को फ्रांस से अमेरिका पहुंचे और बृहस्पतिवार (भारतीय समयानुसार शुक्रवार के दिन) को ट्रंप ने उनकी मेजबानी की। रिपब्लिकन नेता ने पिछले महीने दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद पहली द्विपक्षीय वार्ता की मेजबानी की।
A senior White House official says, "On technology, we will continue to collaborate strategically in a smart fashion. In terms of the broader region, there are unique things that President Trump can take credit for – elevating the Quad, I2U2 which is the extension of Abraham… pic.twitter.com/w34Hsm8PH3
— ANI (@ANI) February 13, 2025
कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंधों को व्यापक बनाने पर सहमति
वार्ता के दौरान भारत और अमेरिका ने रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने में एक बड़ी छलांग लगाने का फैसला किया। दोनों पक्षों ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी ‘उत्कृष्ट’ बैठक हुई और उनकी ये बातचीत ‘भारत-अमेरिका मित्रता को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी।’ मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर एमएजीए के बारे में बात करते हैं। भारत में हम विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसका अमेरिकी संदर्भ में मतलब एमआईजीए है। भारत-अमेरिका समृद्धि के लिए मेगा साझेदारी कर रहे हैं।’’
A senior White House official says, "Today, President Trump will host PM Modi of India for an official working visit. This will include a bilateral meeting, joint press conference and dinner. President Trump is proud of his close relationship with PM Modi and his record of… pic.twitter.com/EX8PWIfW30
— ANI (@ANI) February 13, 2025
भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान देगा अमेरिका
मोदी के साथ अपनी वार्ता के बाद ट्रंप ने घोषणा की कि वाशिंगटन अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति बढ़ाने के तहत भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा पर मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री ने अमेरिका की बहुत ही सार्थक यात्रा पूरी की है। अमेरिका की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड सहित प्रमुख अमेरिकी अधिकारियों से भी मुलाकात की। उन्होंने ‘स्पेसएक्स’ के सीईओ एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी सहित प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ भी बातचीत की। एलन मास्क नवगठित सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का भी नेतृत्व करते हैं।