पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास हुए एक भीषण बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 15 सैनिक भी शामिल हैं। इस विस्फोट में 46 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ, और यह घटना तब हुई जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी। धमाके के समय स्टेशन पर भीड़ सामान्य थी, जिसके चलते हताहतों की संख्या अधिक होने का खतरा था।
घटना के बाद पुलिस और बचाव कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे, और घायलों को अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया, और अतिरिक्त डॉक्टरों को घायलों का इलाज करने के लिए बुलाया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट से पहले जाफ़र एक्सप्रेस पेशावर जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर आने वाली थी, लेकिन विस्फोट उस समय हुआ जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी। विस्फोट के बाद, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
At least 20 people were killed and 53 others injured on Saturday morning in a blast at a railway station in Pakistan. https://t.co/GFWfoLbJGg #QuettaRailwayStation #QuettaBalst #quettablast #Quetta #Pakistan #blast #railwaystation pic.twitter.com/03NJBGtFil
— Shanghai Daily (@shanghaidaily) November 9, 2024
पाकिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने बलूचिस्तान में हुए भीषण बम विस्फोट की निंदा करते हुए आतंकवादियों को मानवता का दुश्मन बताया, जिन्होंने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया। गिलानी ने इस आतंकवादी हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया और आतंकवाद के समूल नाश के लिए हर संभव कदम उठाने की बात कही।
वहीं, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस घातक घटना की जांच करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया और प्रांत से आतंकवाद के संकट को समाप्त करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान को आतंकवाद से मुक्ति दिलाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।