कुवैत में भीषण हादसा हुआ है. मंगाफ शहर में एक इमारत में भीषण आग लग गई है. इस हादसे में 40 भारतीय मजदूरों की मौत हो गई है. साथ ही 30 से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की खबर है. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जिस इमारत में आग लगी, उसका इस्तेमाल श्रमिकों के आवास के लिए किया जाता था और वहां बड़ी संख्या में मजदूर थे. आग लगने की घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे मंगाफ शहर में हुई. हालांकि अब इमारत पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर आग लगने की इस घटना के वीडियो @AdityaRajKaul नाम के यूजर ने पोस्ट किए हैं. इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि इमारत में कितनी भीषण आग लगी थी. आग लगने के बाद इमारत में से आग की लपटें निकलने लगीं. इमारत की खिड़की में से धुएं का गुबार निकलने लगा. धीरे-धीरे आग इमारत के हर कोने में पहुंच गई, जिसके बाद उसमें फंसे लोगों की इस भीषण हादसे में मौत हो गई. आग लगने की सूचना पर मौके पर तुंरत दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं. जिन्होंने आग बुझाने पर काम शुरू किया.
#BREAKING: 40 Indian nationals killed in massive Labour Camp fire in Kuwait. pic.twitter.com/8ZB28LNA1f
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 12, 2024
इमारत में लगी आग काफी भीषण थी, इसलिए दमकल कर्मचारियों को आग को बुझाने में अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद मौके पर कई एंबुलेंस की गाड़ियां भी दौड़ते हुए दिखती हैं, जिनके जरिए घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू किया. अस्पताल पहुंचने पर घायलों का तुरंत इलाज शुरू किया गया. आग लगने की इस घटना के बारे में जब अधिकारियों को पता चला तो हड़कंप मच गया. उन्होंने तुरंत मौके पर राहत पहुंचाई.
कंपनी का मालिक गिरफ्तार
‘कुवैत टाइम्स’ की खबर के अनुसार, कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबाह ने पुलिस को मंगाफ इमारत के मालिक, इमारत के चौकीदार और मजदूरों के लिए जिम्मेदार कंपनी के मालिक को घटनास्थल पर आपराधिक साक्ष्य कर्मियों की जांच पूरी होने तक गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.
Interior Minister Sheikh Fahad Al-Yousuf Al-Sabah ordered police to apprehend the owner of the Mangaf building where a fatal blaze that occurred Wednesday, the building's janitor, as well as the owner of the company responsible for the workers who live in said building pending… pic.twitter.com/wDZrE03oeJ
— KUWAIT TIMES (@kuwaittimesnews) June 12, 2024
घटनास्थल का दौरा करने के बाद मंत्री ने एक बयान में कहा, “आज जो कुछ हुआ वह कंपनी और भवन मालिकों के लालच का परिणाम है.”
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख
कुवैत की कुल जनसंख्या में भारतीय 21 प्रतिशत (10 लाख) तथा कार्यबल में 30 प्रतिशत (लगभग 9 लाख) हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कुवैत सिटी में आग लगने की घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. खबर है कि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. हमारे राजदूत मौके पर गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.”
Deeply shocked by the news of the fire incident in Kuwait city. There are reportedly over 40 deaths and over 50 have been hospitalized. Our Ambassador has gone to the camp. We are awaiting further information.
Deepest condolences to the families of those who tragically lost…
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 12, 2024
उन्होंने कहा, “इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा.”