बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार (5 अगस्त 2024) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी इस्तीफे के बाद 15 वर्षों तक चली उनकी सत्ता का अंत हो गया। शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से पूरे बांग्लादेश में अराजकता का माहौल है। बड़े पैमाने पर हो रही हिंसा में मज़हबी कट्टरपंथियों ने वहाँ के हिन्दुओं को खासतौर पर निशाना बनाया है। अपने घरों, दुकानों और मंदिरों पर हमले से डरे-सहमे कई हिन्दू भारत में पनाह लेने के प्रयास में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर हजारों की तादाद में हिन्दू पहुँच गए हैं।
रिपोर्ट्स और वायरल हो रहे कुछ वीडियो के मुताबिक बांग्लादेशी हिन्दुओं को अपने देश में बड़े पैमाने पर हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से वो अपनी बसी-बसाई गृहस्थी के साथ चल-अचल सम्पत्ति छोड़ कर भाग रहे हैं। इन्हें भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इकट्ठा होते देखा गया है।
एक वायरल वीडियो में तो कुछ लोगों को भारत में घुसने के लिए एक नाले में लाइन से खड़ा देखा जा सकता है। यह नाला बांग्लादेश के लालमोनिरहाट जिले में है, जो इंटरनेशनल बाड़ से लगभग 400 मीटर की दूरी पर है।
#WATCH | Amid political crisis & violence in Bangladesh, a large number of people from the neighbouring country gather at India-Bangladesh border. They've been stopped by BSF at Zero Point
Visuals across the border in Bangladesh, captured from Indian side at Pathantuli in… pic.twitter.com/uaqYnyKHX4
— ANI (@ANI) August 9, 2024
BSF (सीमा सुरक्षा बल) ने कूच बिहार सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों के एक बड़े जत्थे को भारत में घुसने से रोक दिया है। बांग्लादेश में चल रही उथल-पुथल को लेकर सीमा सुरक्षा बल पहले से ही सक्रिय है।
पश्चिम बंगाल राज्य में कूच बिहार जिले के सीतलकुची इलाके में पथनटुली बॉर्डर पड़ता है। इस बॉर्डर पर लोगों के जमावड़े की सूचना पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गुवाहाटी फ्रंटियर एक्टिव हुई। उसने भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे लोगों के एक बड़े समूह को बॉर्डर पर ही रोक दिया।
पथनटुली के रहने वाले इकरामुल हक ने कहा, “सुबह 9 से 9.30 बजे के बीच में बांग्लादेश के कुछ लोग सीमा पर जमा होकर भारत में घुसने की कोशिश करने लगे।” इकरामुल हक का दावा है कि कई लोग अभी भी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के आसपास ही घूम रहे हैं।
बीएसएफ और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) ने आपस में मिल कर यह सुनिश्चित किया कि सीमा पर किसी भी तरफ से कोई भी घुसपैठ न होने पाए। BSF के हवाले से बताया गया है कि सीमा पूरी तरह से सील है।