अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून ने गुरुवार को मुलाकात की है. इस दौरान अदाणी और कैमरून के बीच इराक-अफगानिस्तान समेत तमाम मुद्दों पर बात हुई. अदाणी ने अपने X हैंडल से एक फोटो शेयर करके लिंडी कैमरून से मीटिंग की जानकारी दी है.
अदाणी ने X पर पोस्ट किया, “भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून से मुलाकात हुई. इस दौरान इराक-अफगानिस्तान समेत दुनियाभर में उनके कार्यकाल, साइबर सिक्योरिटी, न्यूक्लियर पावर का भविष्य समेत कई मुद्दों पर कैमरून की राय जानना दिलचस्प रहा. हम भारत-ब्रिटेन के रिश्ते को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.”
An honour to meet and hear from Her Excellency @Lindy_Cameron, the British High Commissioner to India. Fascinating to learn about a wide set of topics ranging from her tenure across the world, including Iraq and Afghanistan, to cybersecurity, the future of nuclear and so much… pic.twitter.com/16LKk1mVSb
— Gautam Adani (@gautam_adani) May 2, 2024
ब्रिटेन ने 11 अप्रैल को लिंडी कैमरून को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया. उन्होंने एलेक्स एलिस की जगह ली है. लिंडी कैमरून और गौतम अदाणी की ये मीटिंग भारत-यूके के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए चल रहे प्रयासों को रेखांकित करती है.
बता दें कि लिंडी कैमरून 2020 से ब्रिटेन के नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर की CEO के रूप में कार्यरत हैं. वह ब्रिटेन के नॉर्थ आयरलैंड ऑफिस के डायरेक्टर जनरल के रूप में भी काम कर चुकी हैं. लिंडी अफ्रीका, एशिया और मिडिल ईस्ट में इंटरनेशनल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के प्रोग्राम की डायरेक्टर जनरल की जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं. उन्हें इंटरनेशनल डेवलपमेंट में उनकी सेवाओं के लिए ‘ऑर्डर ऑफ द बाथ’ से सम्मानित किया गया था.