शनिवार सुबह गाजा से इजराइल की ओर रॉकेट दागे जाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 16 लोग घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी हमलावरों की ओर से सुबह दक्षिणी और मध्य इजराइल पर रॉकेट हमले किए जाने से देश में हवाई हमले के सायरन भी बजने लगे।
शनिवार तड़के गाजा के आसपास के दक्षिणी इलाकों और बड़े तेल अवीव क्षेत्र में रॉकेट की चेतावनी देने वाले सायरन काफी देर तक बजते रह गए। विस्फोटों को तेल अवीव के आसपास और येरूशलेम के बाहर के शहरों में सुना जा सकता है।
#WATCH | Gaza: Rocket barrages launched towards Israel from Gaza
The Palestinian Islamist movement Hamas launched an attack on Israel in a surprise assault that combined gunmen crossing the border with a heavy barrage of rockets fired from the Gaza Strip, reports Reuters
(Video… pic.twitter.com/pk8q2Byvl1
— ANI (@ANI) October 7, 2023
गाजा पट्टी में सक्रिय फलस्तीनी उग्रवादियों ने शनिवार तड़के इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे, जिससे देशभर में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज उठे। उग्रवादियों द्वारा रॉकेट दागे जाने के बाद एक बार जंग के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं। गाजा पट्टी के आकाश में इजराइल की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट की आवाजें गूंजी, जबकि इजराइल में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन की ध्वनि लगभग 70 किलोमीटर दूर उत्तर में देश की आर्थिक एवं सांस्कृतिक राजधानी तेल अवीव में भी सुनाई दी। इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव एजेंसी ने बताया कि दक्षिणी इजराइल में एक इमारत से रॉकेट टकराने से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
Israel declares 'readiness for war' after rocket attacks from Gaza
Read @ANI Story | https://t.co/qfjALnZejk#Israel #GazaStrip #IDF pic.twitter.com/7rWdKe2eXc
— ANI Digital (@ani_digital) October 7, 2023
युद्ध की स्थिति की घोषणा
गाजा पट्टी से भारी मात्रा में रॉकेटों की बौछार और इसके दक्षिणी क्षेत्र में घुसपैठ के बीच इजराइल ने शनिवार सुबह युद्ध के लिए तत्परता की स्थिति की घोषणा कर दी है। एक बयान में, इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी एक मूल्यांकन कर रहे हैं और कार्य योजनाओं को मंजूरी दे रहे हैं।
Israelis across the country—on Shabbat and the holiday of Simchat Torah—woke up to sirens sounding and Hamas firing rockets at them from Gaza this morning.
We will defend ourselves. pic.twitter.com/S9GN8fld4Y
— Israel Defense Forces (@IDF) October 7, 2023
इजरायली सेना के बयान में कहा गया, “आईडीएफ युद्ध के लिए तत्परता की स्थिति की घोषणा करता है। हमास, जो इस हमले के पीछे है, घटनाओं के परिणाम और जिम्मेदारी वहन करेगा।”
Israel: Death toll from Hamas rocket fire rises to 4
Read @ANI Story | https://t.co/nZ8QD6Y8Hf#Hamas #GazaStrip #Israel pic.twitter.com/UNMffWKGbf
— ANI Digital (@ani_digital) October 7, 2023
एक महिला की मौत, 16 घायल
बचाव और राहत सेवाओं के प्रभारी मैगन डेविड एडोम ने कहा कि आज सुबह दक्षिणी और मध्य इज़राइल पर रॉकेट हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। दक्षिणी गेडरोट क्षेत्र में सीधे रॉकेट हमले में 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। बचाव सेवाओं के चिकित्सकों ने कहा कि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।