प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कीव पहुंचे। ‘रेल फोर्स वन’ ट्रेन से सफर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कीव पहुंचे। उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से भी बात की। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ 7 घंटे ही कीव में रहेंगे।
कीव पहुंचने के बाद पीएम मोदी (PM Modi in Ukraine) ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से बातचीत की। वहीं, प्रधानमंत्री ने युद्ध के दौरान मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH | PM Modi and Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy honour the memory of children at the Martyrologist Exposition in Kyiv pic.twitter.com/oV8bbZ8bQh
— ANI (@ANI) August 23, 2024
कीव में मार्टिरोलॉजिस्ट प्रदर्शनी में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कही मार्मिक बात
कीव में मार्टिरोलॉजिस्ट प्रदर्शनी में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने बहुत ही मार्मिक ट्वीट किया। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ तस्वीरें शेयर करते लिखा कि मैंने और जेलेंस्की ने कीव में मार्टिरोलॉजिस्ट प्रदर्शनी में श्रद्धांजलि अर्पित की। यह युद्ध विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए विनाशकारी है। मेरी संवेदना उन बच्चों के परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें यह दुख सहने की शक्ति मिले।
President @ZelenskyyUa and I paid homage at the Martyrologist Exposition in Kyiv.
Conflict is particularly devastating for young children. My heart goes out to the families of children who lost their lives, and I pray that they find the strength to endure their grief. pic.twitter.com/VQH1tun5ok
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2024
जब यूक्रेन में ट्रेन से बाहर आए पीएम मोदी
समचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है ‘रेल फोर्स वन’ से पीएम मोदी बाहर आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए यूक्रेन सरकार के कई अधिकारी मौजूद हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrived at Kyiv Central Railway Station from Poland to begin his one-day visit to Ukraine.
This is the first visit by an Indian Prime Minister to Ukraine since its independence from the Soviet Union in 1991. pic.twitter.com/uIxlPkTX63
— ANI (@ANI) August 23, 2024
कीव पहुंचकर पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi pays floral tributes to Mahatma Gandhi in Ukraine's Kyiv pic.twitter.com/NbXTxGKKNx
— ANI (@ANI) August 23, 2024