लेबनान पर इजरायली सेना के हमले से हिजबुल्लाह बौखलाया हुआ है। वह इजरायल पर भीषण पलटवार कर रहा है। इजरायली सेना से मुकाबले के लिए अब हिजबुल्लाह ने पूरे दक्षिण लेबनान को वॉर जोन में बदल दिया है। एक तरह से दक्षिणी लेबनान के घर-घर को हिजबुल्लाह ने लांचिंग पैड बना डाला है। दक्षिणी लेबनान के एक घर से आई मिसाइल रखे होने की तस्वीरें इसकी गवाही दे रही हैं। यह तस्वीरें आपको भी चौंका देंगी। इजरायल के विदेश मंत्रालय की ओर से यह तस्वीर जारी की गई।
इजरायली विदेश मंत्रालय ने एक्स पर किए गए पोस्ट में हिजबुल्लाह की तैयारी को दर्शाया है। इसमें लंबी दूरी की मिसाइल को किसी घर में छुपा कर रखा गया देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि इजरायल की शक्तिशाली सेना से जंग के लिए हिजबुल्लाह ने लेबनान के घरों में इस तरह की मिसाइलें और रॉकेटों को छुपा रखा है।
🔴 BREAKING: These images reveal a long-range Hezbollah missile being stored inside a civilian building in southern Lebanon.
Hezbollah is deliberately placing its military infrastructure within civilian areas.
📸@IDF pic.twitter.com/PqZxA0HuQK
— Israel ישראל (@Israel) September 23, 2024
हिजबुल्लाह जानबूझकर रिहाइशी इलाकों को बना रहा लांचिंग पैड
इजरायली सेना ने लिखा है कि इन तस्वीरों से पता चलता है कि हिजबुल्लाह जानबूझकर दक्षिणी लेबनान के रिहाइशी इलाकों को लांचिंग पैड के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक नागरिक इमारत के अंदर लंबी दूरी की हिजबुल्लाह मिसाइल रखी गई है। हिज़्बुल्लाह जानबूझकर अपने सैन्य बुनियादी ढांचे को नागरिक क्षेत्रों के भीतर रख रहा है। ताकि वह उन्हें ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर सके।
इजरायली हमले के जवाब में हिजुब्लाह ने दागे सैकड़ों रॉकेट
लेबनान पर सोमवार को इजरायल ने इन भीषण हमला किया कि इसमें अब तक 492 लोग मारे गए हैं। जबकि 1600 से अधिक घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जाहिर की गई है। इजरायली सेना के इस हमले के बाद से ही हिजबुल्लाह बौखला गया है। बीते 24 घंटे में हिजबुल्लाह ने धड़ाधड़ उत्तरी इजरायल पर 250 से ज्यादा रॉकेटों से हमला किया है। हालांकि इनमें से ज्यादातर को इजरायल ने आयरन डोम से मार गिराने का दावा किया है। अब हिजबुल्लाह की घर-घर को लांचिग पैड के तौर पर इस्तेमाल करने की तैयारियों को देखकर इजरायली सेना भी दंग रह गई है।