हाल में फ्रांस से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां 71 साल के शख्स पर अपनी 72 साल की पत्नी का 10 सालों तक 72 अजनबियों से रेप कराने का केस चल रहा है. महिला को लगातार ड्रग देकर उसके साथ 10 सालों में कुल 92 बार रेप को अंजाम दिया गया. डोमिनिक पी नाम का ये आरोपी अजनबियों को ऑनलाइन कॉन्टेक्ट करके अपने घर पर बुलाता और पत्नी का रेप कराता. ये सब कुछ 2011 से जारी था और एक दाशक से अधिक समय तक चलता रहा.
घर आने वाले मर्दों के लिए बनाए रूल्स
द सन के अनुसार, पत्नी Gisele Pélicot के रेप के लिए बुलाए गए मर्दों के लिए डोमिनिक ने नियम बनाए थे. जैसे- वे गिजेल को न तो ड्रग के नशे से जगाएं , न तो आफ्टरशेव लगाएं और न ही सिगरेट पीकर आएं. एक नियम था कि वे उसके घर पर नाखून काटकर आएं. कथित हमलावरों को यह भी निर्देश दिया गया था कि वे अपनी कारों को घर से दूर पार्क करें और बेडरूम में गलती से कोई कपड़ा छोड़ने से बचने के लिए रसोई में अपने कपड़े उतार दें. कथित तौर पर, डोमिनिक मर्दों से गिजेल के पास जाने से पहले गर्म पानी में अपने ठंडे हाथ धोने के लिए भी कहता था ताकि गिजेल जाग न जाए. महिला का शारिरिक शोषण करने वाले ये सभी 72 मर्द 26 से 74 साल के बीच के थे.
कैसे खुला पति की हैवानियत का काला राज?
कथित तौर पर पहली बार महिला का यौन उत्पीड़न 2011 में शुरू हुआ और लगभग दस सालों तक चला. लेकिन 2020 में ये तब सामने आया जब पुलिस ने डोमिनिक को स्कर्ट के नीचे से महिलाओं के वीडियो शूट करने के मामले में गिरफ्तार किया. इस मामले कीजांच के दौरान, अधिकारियों को उसके घर से ऐसे सबूत मिले वे हैरान रह गए. तब उसकी पत्नी को खुद के साथ रेप की उन वारदात के बारे में मालूम हुआ जो वह सालों से बिना जाने सह रही थी.
रेप के आरोपी 51 पुरुषों की पहचान
मामले में डोमिनिक के अलावा, रेप करने वाले 72 में से 51 पुरुषों की पहचान की गई है जिनपर गंभीर आरोप लगे हैं. अभियोजकों के अनुसार, पति भी बलात्कारियों में से एक था और वह मर्दों को अपनी पत्नी को गालियां देने के लिए प्रोत्साहित करता था. उसने अपने काले कारनामों के कई वीडियो भी बनाए थे. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के वकीलों का कहना है कि महिला को इतनी अधिक बेहोशी की हालत में रखा जाता था कि उसे बार-बार हो रहे दुर्व्यवहार का पता ही नहीं चला. इस मामले ने फ्रांस को हिला कर रख दिया है.
रेप के आरोपी कुछ शादीशुदा, तो कुछ फैमली पर्सन
कथित तौर पर, कोई पैसे का लेन-देन नहीं हुआ था.’बलात्कारी’ अलग-अलग एज ग्रुप, प्रोफेशन और बैकग्राउंड से आए हैं. इनमें एक कंपनी का बॉस, एक पत्रकार, एक फायर ब्रिगेड अधिकारी और एक फोर्कलिफ्ट ड्राइवर शामिल हैं. इनमें से कुछ शादीशुदा हैं, कुछ सिंगल तो कुछ तलाकशुदा. कुछ तो फैमली पर्सन भी हैं.
इतने के बाद भी टूटी नहीं गिजेल
पति का काला सच और खुद के साथ रेप के बारे में जानने के बाद भी गिजेल ने गुमनाम रहने के अपने कानूनी अधिकार को छोड़ दिया और खुलकर सामने आई. उनका कहना है कि वे मामले को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरुकता बढ़ाना चाहती हैं. गिजेल के वकील, एंटोनी कैमस ने आउटलेट को बताया ‘वह एक बंद मुकदमे का ऑप्शन भी चुन सकती थी, लेकिन उसके हमलावर यही तो चाहते थे. जबकि वह चाहती है कि आरोपियों के चेहरे सबके सामने आएं. वह अपने हमलावरों के साथ चार महीने तक अकेले किसी बंद अदालत में नहीं रहना चाहती. वह जानती है कि उसके हर शब्द की जांच की जाएगी, और बचाव पक्ष द्वारा भी पूछताछ की जाएगी, इसलिए वह खुद को भी तैयार कर रही है. अब , उसे उन बलात्कारों के बारे में जानकर भी जीना होगा जो उसने बिना जाने 10 साल तक सहे थे.जबकि सचमुच में उन्हें अपने साथ हुआ कुछ भी याद नहीं है.
मामला कोर्ट में जारी है और डोमिनिक पेलिकॉट सहित 51 आरोपियों में से 20 को हिरासत में रखा गया है.बाकी लोग जमानत पर बाहर हैं.