7 अक्टूबर 2023 को इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने अचानक हमला कर इजरायल में सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने इस दौरान काफी बर्बरता दिखाई और आम लोगों की हत्या का जश्न भी मनाया। ऐसे ही एक आतंकी ने अपने घर फोन कर अब्बा को सूचना दी कि उसने अपने हाथों से 10 यहूदियों को मार दिया है। जवाब में उसके अब्बा ने ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाए।
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने इस फोन कॉल की रिकॉर्डिंग एक्स ट्विटर पर शेयर की है। कॉल करने वाले आतंकी की पहचान महमूद के तौर बताई है। इस आतंकी ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में कत्लेआम मचाया था।
कत्लेआम के बाद अपने अब्बा को कॉल कर इस्लामी आतंकी कहता है, “मैं आपको किब्बुत्ज (जहाँ हमला हुआ था) से फ़ोन कर रहा हूँ। आप व्हाट्सएप खोलो और कत्ल किए गए लोगों को देखो। देखो मैंने कितने लोगों को अपने हाथों से मारा है। तुम्हारे बेटे ने यहूदियों को मारा है।”
“Dad I’m calling you from the phone of a Jew! I just killed her and her husband, with my own hands I killed 10!”
This is the chilling conversation between a Hamas terrorist and his father in which he boasts about killing 10 civilians during the #HamasMassacre.
These are the… pic.twitter.com/yZ1DRg2Q5d
— Israel Foreign Ministry (@IsraelMFA) October 24, 2023
आगे वह कहता है, “मैं तुम्हें एक मारे हुए यहूदी के फोन से कॉल कर रहा हूँ। मैंने उसे और उसके पति को मार दिया। मैंने अपने हाथों से 10 यहूदियों को मारा है। व्हाट्सएप खोलिए और देखिए मैंने कितने लोगों को मारा है।”
रिकॉर्डिंग सुनने से ऐसा लगता है कि इस बर्बरता से आतंकी का पिता भी प्रसन्न होता है। वह अपने बेटे की बातों के जवाब में ‘अल्लाहू अकबर’ बार बार दोहराता है। वह बेटे की सलामती की बात भी फोन कॉल के दौरान करता है। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल के किब्बुत्ज इलाके में हमास आतंकियों ने घर-घर में घुसकर लोगों को मारा था।
हमास के इस हमले में करीब 1400 इजरायलियों की मौत हुई है। 3000 से अधिक लोग घायल हैं। हमास आतंकियों की कुछ फुटेज भी सामने आई थी, जिसमें हत्या के बाद वे जश्न मनाते दिखे थे।
Just released body-cam footage from the October 7th massacre, where you can see Hamas terrorists dressed up as IDF officers, trying to stop cars, and then murdering the Israelis inside.
This is pure, cold-blooded, executions! pic.twitter.com/ktgvUT1ydF
— Arsen Ostrovsky (@Ostrov_A) October 23, 2023
हमास एक मजहबी तंजीम, लक्ष्य यहूदियों का खात्मा
हमास के आतंकियों की बर्बरता की नई कहानियाँ रोज सामने आ रही हैं। इस्लामी आतंकी संगठन हमास के संस्थापक शेख हसन युसूफ के पुत्र मोसाब हसन युसूफ ने हमास की प्लानिंग को दुनिया के सामने रखा है।
मोसाब ने बताया है कि हमास कोई राजनीतिक संगठन नहीं है। यह एक मजहबी संगठन है। उसने बताया बताया है कि उसके अब्बा यहूदियों को समाप्त कर दुनिया भर में शरिया कानून लागू करना चाहते हैं। मोसाब ने कहा कि हमास की असलियत कहने में आज का मीडिया डरता है। हमास इजरायल से मजहबी जंग लड़ रहा है। हमास ने ही यह जंग चालू की है और जब भी उन्हें पैसों की जरूरत होती है वह इजरायल पर हमला करते हैं।
मोसाब ने कहा कि इजरायल को बेरुत और दोहा में बैठे हमास के आतंकी सरगनाओं का सर साँप की तरह काट कर कुचल देना चाहिए, क्योंकि वह ISIS से भी खतरनाक है। मोसाब अपने पिता की जिहादी विचारधारा से ताल्लुक नहीं रखते और इजरायल के लिए जासूस का काम कर चुके हैं।