पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की शनिवार को तोशाखाना मामले में गिरफ्तारी हुई। इस बीच पीटीआई समर्थकों से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
70 वर्षीय खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो अपलोड करते हुए समर्थकों से अपील की, – “आपको तबतक शांतिपूर्ण विरोध करना होगा जबतक आपको आपके अधिकार नहीं मिल जाते।”
Chairman Imran Khan’s message:
My arrest was expected & I recorded this message before my arrest.
It is one more step in fulfilling London Plan but I want my party workers to remain peaceful, steadfast and strong.
We bow before no one but Allah who is Al Haq. We believe in… pic.twitter.com/1kqg6HQVac
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 5, 2023
पूर्व PM दोषी करार
पीटीआई प्रमुख को ट्रायल कोर्ट ने अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने के मामले में दोषी ठहराया और तीन साल की सजा सुनाई। इमरान खान के खिलाफ फैसला आते ही पाकिस्तान पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उन्हें लाहौर से गिरफ्तार कर लिया।
क्या कुछ बोले इमरान खान?
गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर पार्टी समर्थकों से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। उन्होंने कहा, – “कभी भी कोई भी आजादी आपको प्लेट में सजाकर नहीं मिलती है। जंजीर कभी गिरती नहीं हैं, तोड़नी पड़ती है।”
उन्होंने कहा कि यह लंदन योजना को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण, दृढ़ और मजबूत रहें। हम किसी और के सामने नहीं, बल्कि अल्लाह के सामने झुकते हैं, जो अल हक है।