भारत और अमेरिका ने अब व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की ओर कदम बढ़ा दिया है। यानि आने वाले समय में अब भारत और अमेरिका मिलकर अब दुनिया की दिशा तय करेंगे। दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच यह साझेदारी बेहद अहम है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वाशिंगटन की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच दो प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। सिंह दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा देने के लिए अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे हैं।
#WATCH | USA: Defence Minister Rajnath Singh addressed the Indian Community in Washington DC earlier today
He says, "…India and America are natural allies. I believe India and America have the power to bring peace, prosperity and stability to the world…Deceit is not in our… pic.twitter.com/BxzAvjek2M
— ANI (@ANI) August 23, 2024
बृहस्पतिवार को हस्ताक्षरित ये समझौते सुरक्षा व्यवस्था आपूर्ति (एसओएसए) और संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में समझौता ज्ञापन से संबंधित हैं। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अमेरिका यात्रा के दौरान वाशिंगटन में दो महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों पक्षों के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था आपूर्ति (एसओएसए) और संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।’’ सिंह बृहस्पतिवार को अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे।
#WATCH | USA: Defence Minister Rajnath Singh addressed the Indian Community in Washington DC earlier today
He says, "I can confidently say that India's stature has increased in the international community. Earlier, India's opinions were not taken with as seriousness as they… pic.twitter.com/57rch4ks3C
— ANI (@ANI) August 23, 2024
भारत और अमेरिका में गहरी हुई दोस्ती
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद से ही दोनों देशों के बीच दोस्ती और गहरी होती जा रही है। अमेरिका के रक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि एसओएसए समझौते के जरिए अमेरिका और भारत, राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं के लिए पारस्परिक प्राथमिकता समर्थन प्रदान करने पर सहमत हैं। इसके तहत दोनों देश राष्ट्रीय सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के मद्देनजर अप्रत्याशित आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों को हल करने के लिए एक दूसरे से आवश्यक औद्योगिकी संसाधन प्राप्त कर सकेंगे।
#WATCH | USA: Defence Minister Rajnath Singh addressed the Indian Community in Washington DC earlier today
He says, "Earlier, we used to import all the defence equipment. When our government came, the defence exports was Rs 600 crore, now after 10 years, it has reached Rs 23,000… pic.twitter.com/wKvpwIGnpl
— ANI (@ANI) August 23, 2024
एसओएसए पर अमेरिका की ओर से रक्षा विभाग के प्रधान उप सहायक सचिव डॉ.विक रामदास और रक्षा मंत्रालय की ओर से अतिरिक्त सचिव एवं महानिदेशक (अधिग्रहण) समीर कुमार सिन्हा ने हस्ताक्षर किए। रामदास ने कहा, ‘‘ये समझौते अमेरिका-भारत के बीच प्रमुख रक्षा संबंधों में एक महत्वपूर्ण कड़ी को दर्शाते हैं और यह अमेरिका-भारत रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल (डीटीटीआई) को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कारक होगा।