प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका प्रेम, स्नेह और आपने यहां आने के लिए समय निकाला इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं. मैं अकेला नहीं आया हूं, मैं अपने साथ बहुत कुछ लेकर आया हूं. मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक और 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses the Indian Community in Moscow, Russia.
He says "I want to thank all of you for coming here. I have not come here alone, I have come with a lot of things. I have brought with me the fragrance of the soil of India. I have brought… pic.twitter.com/4GKXOTWuY3
— ANI (@ANI) July 9, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि ये बहुत सुखद है कि तीसरी बार सरकार में आने के बाद भारतीय समुदाय से मेरा पहला संवाद यहां मॉस्को में आपके साथ हो रहा है. आज 9 जुलाई है, आज के ही दिन मुझे शपथ लिए पूरा एक महीना हुआ है. आज से ठीक 1 महीने पहले मैंने भारत के पीएम पद की शपथ ली थी. उसी दिन मैंने एक प्रण लिया था कि अपने तीसरे टर्म में मैं तीन गुनी ताकत से काम करूंगा, तीन गुनी रफ्तार से काम करूंगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "This is my first conversation with the Indian diaspora after forming the govt for the third time. Today, on 9th July and it has been a full month since I took oath as the PM of India for the third time and I took a vow that I will work… pic.twitter.com/th1O3969m7
— ANI (@ANI) July 9, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये भी एक संयोग है कि सरकार के कई लक्ष्यों में भी 3 का अंक छाया हुआ है. सरकार एक लक्ष्य है, तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाना. सरकार का लक्ष्य गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाना, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना है.
#WATCH | Moscow, Russia: Prime Minister Narendra Modi says "In the third phase, the government's target is to create 3 crore houses for the poor, to create 3 crore 'Lakhpati Didi'. We want to empower the women self-help groups running in villages in India, we want in my third… pic.twitter.com/GIyqmsnwKd
— ANI (@ANI) July 9, 2024
भारत डिजिटल ट्रांजेक्शन का सबसे रिलायबल मॉडल
उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं कि आज का भारत जो लक्ष्य ठान लेता है, वो पूरा करके ही रहता है. आज भारत वो देश है, जो चंद्रयान को चंद्रमा पर वहां पहुंचाता है, जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच सका. भारत डिजिटल ट्रांजेक्शन का सबसे रिलायबल मॉडल दुनिया को दे रहा है. पिछले 10 वर्षों में देश ने विकास की जो रफ्तार पकड़ी है, उसे देखकर दुनिया हैरान है. दुनिया के लोग जब भारत आते हैं, तो कहते हैं कि ‘भारत बदल रहा है.’ भारत का कायाकल्प, भारत का नव-निर्माण वो साफ-साफ देख पा रहे हैं. भारत बदल रहा है क्योंकि देश अपने 140 करोड़ नागरिकों के सामर्थ्य पर भरोसा करता है. 140 करोड़ भारतीय अब विकसित देश बनने का सपना देख रहे हैं.
#WATCH | Moscow, Russia: Prime Minister Narendra Modi says "Today's India makes sure it achieves the target it sets. Today, India is the country that takes Chandrayaan to the part of the moon where no other country in the world could reach. Today, India is the country that is… pic.twitter.com/2m9nUPQPo6
— ANI (@ANI) July 9, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि आज 140 करोड़ भारतीय हर क्षेत्र में सबसे आगे निकलने की तैयारी में जुटे रहते हैं. आप सभी ने देखा है, हम अपनी अर्थव्यवस्था को सिर्फ कोविड संकट से ही बाहर निकालकर ही नहीं लाए, बल्कि भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे मजबूत इकोनॉमी में से एक बना दिया. उन्होंने कहा कि चुनौती को चुनौती देना मेरे DNA में है.
2014 से पहले हम निराशा की गर्त में डूब चुके थे- पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि भारत में बदलाव सिर्फ सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर का ही नहीं है, बल्कि ये बदलाव देश के हर नागरिक के, हर नौजवान के आत्मविश्वास में भी दिख रहा है. 2014 से पहले हम निराशा की गर्त में डूब चुके थे, लेकिन आज देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है. आपने भी हाल ही में T20 वर्ल्ड कप में भारत की विजय को सेलिब्रेट किया होगा. वर्ल्ड कप को जीतने की असली स्टोरी, जीत की यात्रा भी है. आज का युवा और आज का युवा भारत आखिरी बॉल और आखिरी पल तक हार नहीं मानता है. विजय उन्हीं के चरण चूमती है, जो हार मानने को तैयार नहीं होते हैं.