वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी टीम इंडिया के हाथ से निकलने के बाद जहाँ पूरा भारत दुखी है वहीं पाकिस्तान में इस बात की खुशी मनाई जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक जो पिछले दिनों कई कारणों से विवाद में रहे उन्होंने टीम इंडिया की हार पर कहा है कि अच्छा हुआ भारत हारा। उनके मुताबिक अगर ऐसा नहीं होता तो पूरा क्रिकेट इंडिया की ओर हो जाता और क्रिकेट हार जाता।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप खेल के नतीजे आने के बाद अब्दुल रज्जाक ने एक पाकिस्तानी शो ‘हँसना मना है’ पर यह बात कही। 1:37 सेकेंड के बाद रज्जाक को कहते सुना जा सकता है-
अब्दुल रज्जाक शो में दिखाने की कोशिश करते हैं जैसे कुछ गड़बड़ पिचों में थी। वह कहते हैं कि बिलकुल फेयर पिच होनी चाहिए। दोनों टीमों के लिए बैलेंस होना चाहिए। आज भी भारत ने फायदा लिया, अगर कोहली 100 रन मार देते तो भारत विश्व कप जीत जाता। और अगर भारत जीत जाता तो ये खेल के लिए बहुत दुखद क्षण होता। उन्होंने परिस्थितियों का इस्तेमाल अपने हिसाब से किया।
रज्जाक ने कहा- “मैंने पहले कभी इतनी खराब पिच आईसीसी के फाइनल के लिए नहीं देखी। क्रिकेट के लिए यह अच्छा है कि भारत हार गया।”
Abdul Razzaq "Cricket won & India lost. Had India won the World Cup, it would have been a very sad moment for the game. They used conditions to their advantage and I have never seen such a bad pitch for any ICC final before. It's great for cricket that India lost" #INDvAUS #CWC23
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) November 22, 2023
बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच में टीम इंडिया ने 240 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 42 गेंद शेष रहने पर लक्ष्य को पा लिया था। ट्रैविस हेड ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 137 रनों की पारी खेली थी। जबकि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (47रन) और विराट कोहली (54 रन) पर आउट हो गए थे।
अब्दुल रज्जाक ने महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणियाँ
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक पिछले दिनों अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर भद्दी टिप्पणी करने और उसके बाद उसके लिए माफी माँगने की वजह से चर्चा में थे। उनकी कई वीडियोज वायरल हुई थीं जिसमें वो महिलाओं के बारे में बोलकर अपनी दूषित सोच का प्रमाण दे रहे थे। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर निदा डार के ऊपर तंज कसा था और एक शो में कहा था कि निकाह के बाद उनके 5-6 संबंध रहे हैं।