जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन चार दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे। बाइडन भारत में 7 से 10 सितंबर तक रहेंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। सुलिवन ने मंगलवार को एक ब्रीफिंग में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 20 देशों के समूह जी-20 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे। सुलिवन ने कहा कि बाइडन भारत में रहते हुए कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे, इस दौरान यूक्रेन युद्ध समेत कई वैश्विक मुद्दों पर अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री मोदी के जी-20 नेतृत्व की सराहना भी करेंगे। हालांकि उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन के कार्यक्रम की पूरी जानकारी नहीं दी है।
जी-20 शिखर सम्मेलन अगले महीने सितंबर में भारत में होने वाला है। जी-20 शिखर सम्मेलन इस बार भारत की अध्यक्षता में हो रहा है। जी-20 दुनिया की 20 प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों का एक अंतरसरकारी मंच है, जो इसे अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख मंच बनाता है।
बतादें, 9 से 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 के विश्व नेताओं का शिखर सम्मेलन होगा। भारत में विश्व नेताओं के सबसे बड़े सम्मेलन में से ये एक होने की संभावना है। भारत ने इंडोनेशिया से 1 दिसंबर 2022 को जी-20 की अध्यक्षता संभाली थी।