अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से भारत में ‘जातीय अल्पसंख्यकों‘ के अधिकारों की रक्षा नहीं होने और इस स्थिति में देश के बिखरने की आशंका जताए जाने के जुड़े दिए गए बयान पर देश के कई शीर्ष नेता आलोचना करते हुए उन पर निशाना साध चुके हैं. अब USCIRF के पूर्व कमिश्नर ने भी ओबामा को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें भारत की बुराई करने की जगह तारीफ करने में ऊर्जा खर्च करनी चाहिए.
भारतीय मुसलमानों के अधिकारों के बारे में बराक ओबामा की टिप्पणी पर यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम (USCIRF) के पूर्व आयुक्त जॉनी मूर ने कहा, “मुझे लगता है कि पूर्व राष्ट्रपति (बराक ओबामा) को भारत की आलोचना करने की जगह उसकी तारीफ करने में अपनी ऊर्जा खर्च करनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि भारत मानव इतिहास में सबसे ज्यादा विविधता से भरा हुआ देश है. यह सही है कि यह एक परफेक्ट देश नहीं है, ठीक है यह अमेरिका की तरह परफेक्ट देश नहीं है, लेकिन इसकी विविधता ही इसकी अपनी ताकत है.
#WATCH | Reacting to former US President Barack Obama's remarks about the rights of Indian Muslims, Johnnie Moore, former Commissioner of US Commission on International Religious Freedom, says, "I think the former president (Barack Obama) should spend his energy complimenting… pic.twitter.com/227e1p17Ll
— ANI (@ANI) June 26, 2023
‘आलोचना करके कुछ नहीं कर सकते’
जॉनी मूर का कहना है कि इस तरह की आलोचना के बावजूद वह (ओबामा) कुछ भी मदद नहीं कर सकते, लेकिन पीएम मोदी की तारीफ कर ऐसा कर सकते हैं. मैं ऐसा इसलिए मानता हूं क्योंकि वह उनके साथ उनके बीच रहते हैं.
इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा पिछले हफ्ते गुरुवार को CNN को दिए एक इंटरव्यू में कथित तौर पर यह कहा था, अगर भारत अपने यहां जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित नहीं करता है तो इस बात की काफी संभावना है कि एक वक्त ऐसा आएगा जब यह देश टूटने लगेगा. पीएम मोदी की पिछले हफ्ते अमेरिका यात्रा के दौरान ओबामा ने यह टिप्पणी की थी.
पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की भारत के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कड़ी आलोचना की. अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर पूर्व राष्ट्रपति के बयान पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनका बयान बेहद आश्चर्यजनक है क्योंकि जब वह सत्ता में थे तब 6 मुस्लिम देशों में अमेरिका की ओर से बमबारी की गई थी. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि पीएम मोदी को अब तक 13 देशों की ओर से उनके देश का शीर्ष सम्मान प्रदान किया गया है, जिसमें तो 6 मुस्लिम बहुत देश शामिल हैं.
"Six Muslim-dominated countries were bombed…": Sitharaman lashes out at Obama
Read @ANI Story | https://t.co/z0kghii9cr#NirmalaSitharaman #IndiaUS #PMModi #BarackObama pic.twitter.com/cKuBg9WdsJ
— ANI Digital (@ani_digital) June 25, 2023