इजराइल और हमास के बीच पिछले 74 दिन से जंग जारी है. अब तक गाजा में 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन यह युद्ध इतना जल्दी खत्म नहीं होने वाला है. गाजा में जारी बमबारी के बीच इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि युद्ध खत्म होने में समय लगेगा. इजराइली रक्षा मंत्री का यह बयान अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ मीटिंग के बाद आया है.
इससे पहले भी उन्होंने गैलेंट ने यही बयान दिया था. इससे जाहिर होता है कि इजराइल गाजा में अभी युद्ध रोकने के मूड में नहीं है. इजराइली रक्षा मंत्री ने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि गाजा में अभी कई महीनों तक जंग जारी रहेगा. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा है कि इजराइल तब तक लड़ता रहेगा जब तक वह हमास को पूरी तरह खत्म और अपने बंधकों को रिहा नहीं करा लेता.
बता दें कि करीब 10 हफ्तों से अधिक समय से चलने वाला यह युद्ध आखिर कब खत्म होगा. इसकी कोई निश्चित समय नहीं है. दोबारा युद्धविराम की बात नहीं बन पा रही है. रविवार को नॉर्दन गाजा में हुई इजराइली बमबारी में करीब 110 लोगों की मौत हो गई थी.
ऑस्टिन ने योव गैलेंट से की मुलाकात
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गाजा में इजराइली अभियानों को कम करने को लेकर चर्चा की. ऑस्टिन और अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने गाजा में बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत के बारे में बार-बार चिंता व्यक्त की है मगर उन्होंने युद्धविराम को लेकर कोई बातचीत नहीं की.
मैं शर्तें तय करने के लिए नहीं आया- ऑस्टिन
इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी रक्षा सचिव ने कहा कि यह इजराइल का ऑपरेशन है. मैं यहां समयसीमा या शर्तें तय करने के लिए नहीं आया हूं. अमेरिकी अधिकारियों ने हमास के लड़ाकों को खत्म करने, सुरंगों को नष्ट करने और बंधकों को बचाने के उद्देश्य से लक्षित अभियानों का आह्वान किया है. बता दें कि अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में युद्धविराम के आह्वान को वीटो कर दिया था.
74 दिन से जारी है युद्ध
बता दें कि गाजा में ढाई महीने से अधिक समय से जंग जारी है और यह जंग कब थमेगी, इसके बारे में कहना फिलहाल मुश्किल है. गाजा में अब तक यहां 1900 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हमास के 7 अक्टूबर के हमलों के बाद इजराइल लगातार गाजा में बमबारी कर रहा है. हमास के 7 अक्टूबर के हमले में इजराइल में करीब 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.