भारतीय गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। दिग्गज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ओलिंपिक गोल्ड, डायमंड लीग में गोल्ड और अब 88.17 मीटर भाला फेंक कर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भी गोल्ड हासिल किया है। वहीं, पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
🔥 Witness Neeraj's incredible throw of 88.17m in his 2nd attempt, taking the lead in the Javelin Final at #WorldAthleticsChampionships2023! 💪🏆
His first attempt was a foul, but he's now dominating the leaderboard. 🇮🇳🥇
Kishore Jena also following him with 82.82m in his 2nd… pic.twitter.com/oluiYredMq
— nnis (@nnis_sports) August 27, 2023
दिग्गज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। हालाँकि, नीरज चोपड़ा के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुरुआत अच्छा नहीं रही। नीरज अपने पहले प्रयास में 12वें नंबर पर थे। क्योंकि, नीरज चोपड़ा का थ्रो अमान्य करार कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में गजब की वापसी की और 88.17 मीटर का थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
वहीं नीरज के एक बार फिर विश्व विजेता बनते ही उनके गाँव में लड्डू बाँटकर खुशी मनाई गई। नीरज के भाला फेंक प्रतियोगिता जीतते ही घर लाइव मैच देख रहे लोगों ने ताली और सीटी बजाकर जश्न मनाया। नीरज के चाचा भीम चोपड़ा व पिता सतीश चोपड़ा ने गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी।
बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में गोल्ड जीतने वाले भले ही वह पहले भारतीय हैं, लेकिन यह उनका तीसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने सिल्वर जीता था, जबकि लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं इस बार जैवलिन का सिल्वर मेडल पाकिस्तान के नदीम और ब्रॉन्ज मेडल चेक रिपब्लिक के याकूब के नाम रहा।
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा पहले राउंड में फ़ाउल रहे लेकिन दूसरे राउंड के बाद 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर वह टॉप पर काबिज हो गए। वहीं, जर्मनी के जुलियन वेबर दूसरे राउंड में 85.79 मीटर भाला फेंककर दूसरे पर आ गए, जबकि इस राउंड के बाद चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच 84.18 मीटर के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
Arshad Nadeem and Neeraj Chopra congratulating each other. Only 0.35m separated both of them tonight. Two supreme athletes and they will meet again in Paris Olympics 🇵🇰🇮🇳❤️❤️ #WorldAthleticsChamps pic.twitter.com/yuksF9ZTMi
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 27, 2023
भारतीय दिग्गज ने तीसरे राउंड में 86.32 मीटर डिस्टेंस निकाला। वहीं, इस राउंड के बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर आ गए। इस प्रकार फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।