उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले के रहने वाले हार्दिक वर्मा ने नीदरलैंड की रहने वाली अपनी प्रेमिका गैब्रिएला डूडा से शादी की है। दोनों ने बुधवार (29 नवंबर 2023) को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरे लिए और अन्य वैवाहिक संस्कार पूरे किए।
हार्दिक फतेहपुर के दतौली गाँव के रहने वाले हैं। लगभग 7 साल पहले नौकरी के लिए वे नीदरलैंड चले गए थे। हार्दिक को वहाँ एक फार्मास्युटिकल कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी मिली। काम करने के दौरान ही उनकी मुलाकात कंपनी में ही काम करने वाली अपनी सहकर्मी गैब्रिएला से हुई।
काम करने के दौरान दोनों में बातचीत होने लगी और फिर दोनों करीब आ गए। एक हार्दिक ने गैब्रिएला से अपने प्यार का इजहार कर दिया। गैब्रिएला ने भी हार्दिक के प्यार को स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए।
लगभग तीन साल तक दोनों साथ रहे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इसके बारे में हार्दिक ने अपने माता-पिता से बात की। फोन पर बातचीत के बाद हार्दिक के माता-पिता ने इस विवाह के लिए अनुमति दे दी।
माता-पिता की अनुमति मिलने के बाद हार्दिक पिछले हफ्ते गैब्रिएला को लेकर अपने गाँव लौट आए। वहाँ पर उनके परिवार ने दोनों का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद शादी का मुहूर्त तय करके दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करा दी। शादी में परिवार, रिश्तेदार और गाँव के लोग शामिल हुए।
हार्दिक का परिवार गुजरात के गाँधीनगर में रहता है। हार्दिक ने बताया कि 11 दिसंबर 2023 को गाँधीनगर में एक रिसेप्शन रखी गई है, जिसमें गैब्रिएला के पिता मार्सिन डूडा, उनकी माँ बारबरा डूडा और परिवार के अन्य सदस्य शामिल होंगे। इसके बाद 25 दिसंबर को नीदरलैंड लौटेंगे और वहाँ चर्च में ईसाई रीति-रिवाज के अनुसार विवाह समारोह भी करेंगे।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूपी के हमीरपुर के भिलावा के रहने वाले सचिन शर्मा से अमेरिका की रहने वाली ओलिविया ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। सचिन की भी ओलिविया से मुलाकात अमेरिका में जॉब करने के दौरान ही हुई थी।
सचिन ने इस बारे में अपने परिवार से बात की थी और परिवार की सहमति मिलने के बाद 23 नवंबर 2023 को दोनों ने यूपी में आकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी। शादी के लिए ओलिविया अपनी माँ के साथ भारत आई थी।
इसी तरह पिछले साल दिसंबर में नीदरलैंड की रहने वाली मायरा ने बिहार के आदि से शादी कर ली थी। दोनों की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब आदि उच्च शिक्षा के लिए साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया गए थे। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और फिर शादी कर ली।